चंडीगढ़: पंचकूला में सेक्टर-20 सोसाइटी में वांटेड आरोपियों को पकड़ने आए दिल्ली पुलिस के जवानों पर आरोपियों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर के सिर और कमर पर चोट आई है. दिल्ली पुलिस अपने बचाव के लिए एक आरोपी के पैर पर दो फायरिंग कर अपना बचाव किया और आरोपी हबीब को दिल्ली पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि चार अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए.
आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला: मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के गाजीपुर थाने में दर्ज एक मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी. दिल्ली के गाजीपुर थाने में भैंसों को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था. बाद में दिल्ली पुलिस सेक्टर-20 थाना पुलिस के दो कर्मचारियों के साथ जीएच-52 के प्लॉट नंबर 104 में पहुंचे और जब आरोपियों ने पुलिस को देखा तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट भी शुरू कर दी. जिसमें दिल्ली पुलिस के दो लोगों को चोटें आई है.
जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में लगी गोली: पुलिस ने अपने बचाव के लिए एक आरोपी पर गोली चला दी. आरोपी का नाम रणवीर राणा है. उसके पैर पर गोली लगी. घायल अवस्था में रणवीर राणा को पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां क्राइम ब्रांच टीम रणवीर राणा से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी हबीब को गिरफ्तार किया है. जबकि चार आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हिसार में डबल मर्डर से सनसनी, लव मैरिज करने वाले जोड़े की गोली मारकर हत्या - Double murder in Hisar