ETV Bharat / state

नोटिस देने गए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को बंधक बनाकर पीटा, आरोपी फरार - Delhi Police constable beaten up - DELHI POLICE CONSTABLE BEATEN UP

शाहदरा जिले में तैनात दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को बंधक बनाकर पीटा गया. पीड़ित कांस्टेबल एक केस के मामले में बदमाश को नोटिस देने खानपुर गए थे.

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को बंधक बनाकर पीटा
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को बंधक बनाकर पीटा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 6:18 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधियों में न तो पुलिस का खौफ है और न ही न्यायालय का. ताजा मामला दक्षिण दिल्ली के नेब सराय थाना इलाके से सामने आया है, जहां नोटिस देने गए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को बंधक बनाकर पीटा गया. इसके बाद कांस्टेबल ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. तब तक आरोपी अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर के पीछे के दरवाजे से भाग गया.

दरअसल, यह हैरान करने वाली घटना 27 अगस्त की है. जब पुलिस स्टेशन फर्श बाजार शाहदरा जिले में तैनात दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल एक व्यक्ति के घर नोटिस लेकर गए. यहां आरोपी गजराज ने घर का दरवाजा बंद कर कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पिटाई की. उसे बंधक बनाने की कोशिश की. इसके बाद कांस्टेबल ने इस घटना की जानकारी पीसीआर कॉल कर दी. हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी मौके से भाग गया था.

दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दिनांक 27.08.2024 को दोपहर 2 बजे कांस्टेबल जो वर्तमान में पुलिस स्टेशन फर्श बाजार शाहदरा जिले में तैनात हैं उनके द्वारा पीसीआर कॉल की गई. उनके द्वारा बताया गया कि वह एफआईआर संख्या 296/20 धारा 420/406 पुलिस स्टेशन फर्श बाजार के मामले में नोटिस देने खानपुर गए थे. नोटिस उपरोक्त पत्ते पर रहने वाले गजराज सिंह के खिलाफ जारी किया गया था, जो अग्रिम जमानत पर चल रहा है. इस दौरान कांस्टेबल ने गजराज सिंह द्वारा घर का दरवाजा बंद करके दुर्व्यवहार और अवैध रूप से बंधक बनाने की शिकायत की.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि कांस्टेबल की शिकायत पर गजराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जार रही है. डीसीपी ने बताया कि गजराज सिंह एक कुख्यात व्यक्ति है, जिसके ऊपर सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी और हमला करने के 11 से अधिक मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधियों में न तो पुलिस का खौफ है और न ही न्यायालय का. ताजा मामला दक्षिण दिल्ली के नेब सराय थाना इलाके से सामने आया है, जहां नोटिस देने गए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को बंधक बनाकर पीटा गया. इसके बाद कांस्टेबल ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. तब तक आरोपी अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर के पीछे के दरवाजे से भाग गया.

दरअसल, यह हैरान करने वाली घटना 27 अगस्त की है. जब पुलिस स्टेशन फर्श बाजार शाहदरा जिले में तैनात दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल एक व्यक्ति के घर नोटिस लेकर गए. यहां आरोपी गजराज ने घर का दरवाजा बंद कर कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पिटाई की. उसे बंधक बनाने की कोशिश की. इसके बाद कांस्टेबल ने इस घटना की जानकारी पीसीआर कॉल कर दी. हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी मौके से भाग गया था.

दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दिनांक 27.08.2024 को दोपहर 2 बजे कांस्टेबल जो वर्तमान में पुलिस स्टेशन फर्श बाजार शाहदरा जिले में तैनात हैं उनके द्वारा पीसीआर कॉल की गई. उनके द्वारा बताया गया कि वह एफआईआर संख्या 296/20 धारा 420/406 पुलिस स्टेशन फर्श बाजार के मामले में नोटिस देने खानपुर गए थे. नोटिस उपरोक्त पत्ते पर रहने वाले गजराज सिंह के खिलाफ जारी किया गया था, जो अग्रिम जमानत पर चल रहा है. इस दौरान कांस्टेबल ने गजराज सिंह द्वारा घर का दरवाजा बंद करके दुर्व्यवहार और अवैध रूप से बंधक बनाने की शिकायत की.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि कांस्टेबल की शिकायत पर गजराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जार रही है. डीसीपी ने बताया कि गजराज सिंह एक कुख्यात व्यक्ति है, जिसके ऊपर सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी और हमला करने के 11 से अधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.