नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान है. चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. दिल्ली पुलिस ने भी अर्धसैनिक बलों के साथ सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है. इसी कड़ी में मतगणना केंद्रों पर किए गए सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा नंद नगरी में बनाए गए मतगणना केंद्र पर पहुंचे.
इस दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की से अलग-अलग मतदान केंद्रों पर किए गए सुरक्षा उपायों की जानकारी ली. उन्होंने डीसीपी से खासतौर से संवेदनशील मतदान केंद्रों पर किए गए सुरक्षा बंदोबस्त के बारे में भी पूछा.
![दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव होना है. संजय अरोड़ा ने स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र यादव के साथ नंद नगरी मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-05-2024/dl-etd-01-cp-dl10001_23052024200949_2305f_1716475189_541.jpg)
डीसीपी ने बताया कि मतगणना को सफलतापूर्वक संपन्न करना हम सभी की जिम्मेदारी और नागरिकों की सुरक्षा भी हमारी पहली प्राथमिकता है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली पुलिस के जवान के साथ अर्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है. पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है. संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. संवेदनशील इलाकों में खासतौर से नजर रखी जा रही है.
![दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-05-2024/dl-etd-01-cp-dl10001_23052024200949_2305f_1716475189_67.jpg)
बता दें, दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लोकसभा के अंतर्गत कुल 10 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें बुराड़ी, तिमारपुर, सीमापुरी, रोहताश नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर विधानसभा सीट प्रमुख रूप से शामिल हैं. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 24 लाख है.
लोकसभा चुनाव में इस बार दिल्ली पुलिस के 78,578 जवानों की ड्यूटी लगायी गई है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से पैरा मिलिट्री फोर्सेज की 46 कंपनियों की तैनाती गई और 19,000 होम गार्ड्स की भी चुनाव में ड्यूटी लगायी गई है. दिल्ली में कुल 2,627 पोलिंग जगहों पर 13,637 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गौरतलब है कि 25 मई को दिल्ली में छठे चरण के तहत मतदान होगा. इन सभी सीटों के चुनाव परिणाम में एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: