नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली एनसीआर में सक्रिय ड्रग तस्करों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. स्पेशल सेल की साउथ वेस्टर्न रेंज ने इंटर स्टेट ड्रग्स सिंडिकेट के तीन ड्रग्स तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से करीब 5 करोड़ की कीमत की दवाओं की बरामदगी की गई है. अलग-अलग तरह की बरामद दवाओं की खेप को यूपी के लखनऊ से खरीदकर दिल्ली लाया गया था और इसको आगे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में डिस्ट्रीब्यूट किया जाना था.
स्पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी के मुताबिक, स्पेशल सेल की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ ड्रग तस्कर प्रतिबंधित साइकॉट्रॉपिक पदार्थ से युक्त निर्मित दवाओं का अवैध व्यापार कर रहे हैं. इसके आधार पर एसीपी संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर सोमिल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और यमुना विहार के इलाके में ड्रग इंस्पेक्टर रामकुमार कुम्हार के साथ छापेमारी की गई. टीम ने आरोपी मोहम्मद अनस (27) को 8 कॉर्टन की बड़ी अवैध खेप के साथ धर दबोचा. उसके पास से कई तरह के कैप्सूल बरामद किे गए, जिनका वजन 128 किलो आंका गया. इन दवाओं की खेप को लखनऊ से ड्रग्स सिंडिकेट को संभालने वाले मास्टरमाइंड से अवैध रूप से खरीदा गया था.
यह भी पढ़ें- बैन के बावजूद दिल्ली में धड़ल्ले से बिक रहा मौत का 'चाइनीज मांझा', स्वतंत्रता दिवस से पहले 79 लोग गिरफ्तार
इसके अलावा आरोपी निवेश कुमार के कहने पर दो कॉर्टन में अवैध रूप से खरीदे गए 288 अन्य कैप्सूल भी बरामद किए गए. साथ ही उसकी स्कूटी से 2.92 लाख की नगद राशि भी बरामद की गई. मोहम्मद अनस के खुलासा करने के बाद आरोपी केमिस्ट लवकेश उर्फ लकी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो लक्ष्मी नगर में लकी मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चला रहा है. उसके मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर उसकी गिरफ्तारी की गई. बरामद सामग्री में कुछ हिस्से को आरोपी अनस मोहम्मद से खरीदा गया था.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन गया लुटेरा, एक साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, मीना बाजार लूट में था शामिल