नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने वाली दिल्ली पुलिस का बजट इस बार 534.05 करोड़ रुपये कम कर दिया गया है. चर्चा है कि इससे पहले जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना था, जिसके लिए दिल्ली पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए भारी बजट की आवश्यकता थी.
ये भी पढ़ें: बजट 2024 : सरकार ने 2014 के विनिवेश लक्ष्य को घटाया
वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बजट में राजधानी दिल्ली की पुलिस के लिए 11932.03 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. इस बार के बजट में 534.05 करोड़ रुपये की कमी कर दी गई है. वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए दिल्ली पुलिस का बजट 11397.98 करोड़ रुपये का जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिल्ली पुलिस के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी. जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए वीआईपी मूवमेंट के लिए बड़ी संख्या में गाड़ियां चाहिए थीं.
इसके साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने थे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए बहुत बड़े स्तर पर व्यापक इंतजाम करने थे. इसके लिए मोटे फंड की आवश्यकता थी. ऐसे में वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिल्ली पुलिस के लिए ज्यादा बजट जारी किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए इंतजाम अब लंबे समय तक चलेंगे. ऐसे में तुरंत बड़े बजट की आवश्यकता भी नहीं थी.
बता दें कि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था में दिल्ली पुलिस के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स व अन्य सुरक्षा एजेंसियां अभी कार्य करती हैं. मेट्रो के साथ लाल किला जैसी विभिन्न धरोहरों की सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ के जवान भी तैनात रहते हैं.
ये भी पढ़ें: अंतरिम बजट में 'लोकलुभावन' घोषणाओं से परहेज, सुधारों को आगे बढ़ाने पर जोर