नई दिल्ली: शाहदरा जिला की कृष्णा नगर थाना पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशन जज का आईफोन चुराने वाले ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से चुराया गया आईफोन और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर लिया गया है.
शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के मेरठ निवासी 26 वर्षीय अफजल और सबरान के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 15 जनवरी को कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशन जज, कोर्ट से अपने घर जा रहे थे. जब वह ईस्ट आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें इशारा कर कार रुकवाया और बातों में उलझा कर कार में रखा उनका आईफोन चुराकर फरार हो गए. 16 जनवरी को मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.
पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि कार से आए बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. कार के नंबर और 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने से पता चला कि मेरठ के बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम मेरठ पहुंची और सब से पहले आरोपी अफजल को गिरफ्तार किया. अफजल की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कार और चोरी किया गया आईफोन बरामद हो गया. अफजल ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी सबरान और शोएब के साथ मिलकर आईफोन चुराई थी. इस खुलासे के बाद पुलिस सबरान के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल शोएब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एसीपी के बेटे की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची गई थी हत्या की साजिश