ETV Bharat / state

यूट्यूब वीडियो लाइक करने के पैसे देने का लालच देकर ठगी, दिल्ली पुलिस ने तीन ठग को राजस्थान से पकड़ा - दक्षिण दिल्ली साइबर थाना

Delhi Police Arrested Cyber frauds: यूट्यूब वीडियो लाइक और सब्सक्राइब करने के पैसे देने का लालच देकर ठगी की जा रही है. हाल ही में दक्षिण दिल्ली साइबर थाना में एक व्यक्ति ने ठगी का मामला दर्ज कराया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान से तीन ठगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 12:38 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के थाना साइबर पुलिस की टीम ने साइबर धोखाधड़ी के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4 मोबाइल फोन, 7 डेबिट कार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड समेत 46 हजार रुपये बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान निवासी अर्जुन लाल यादव, अंकित यादव और विकास यादव के रूप में हुई है. इन सभी की उम्र 19 से 28 साल के बीच बताई जा रही है.

दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि,"साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले में टीम को कार्य सौंपा गया था. एसीपी और थाने के प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम को एक शिकायत प्राप्त हुआ था. जिसमे शिकायतकर्ता विनीत सक्सेना ने बताया कि साइबर ठगों ने उन्हें यूट्यूब वीडियो लाइक और सब्सक्राइब करने और पार्ट टाइम जॉब के बदले पैसे कमाने का लालच देकर 81,600 की धोखाधड़ी की है. इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी."

जांच के दौरान बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर पता चला कि ठगी के पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई है. पहला खाता मुंबई दूसरा खाता दिल्ली, तीसरा खाता लंबित है और चौथा खाता जयपुर राजस्थान का है. टीम को आरबीएल बैंक खाता विकास यादव पुत्र लालचंद यादव निवासी रायथल जयपुर के नाम पर मिला इसके बाद 26.02.2024 को विकास यादव को मामले की जांच में बुलाया गया, जांच में शामिल विकास यादव ने अन्य दो अभियुक्तों की संलिप्त का खुलासा किया इसके अलावा टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उपरोक्त आरोपियों अंकित यादव और अर्जुन लाल यादव से पूछताछ की गई और वर्तमान मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के थाना साइबर पुलिस की टीम ने साइबर धोखाधड़ी के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4 मोबाइल फोन, 7 डेबिट कार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड समेत 46 हजार रुपये बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान निवासी अर्जुन लाल यादव, अंकित यादव और विकास यादव के रूप में हुई है. इन सभी की उम्र 19 से 28 साल के बीच बताई जा रही है.

दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि,"साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले में टीम को कार्य सौंपा गया था. एसीपी और थाने के प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम को एक शिकायत प्राप्त हुआ था. जिसमे शिकायतकर्ता विनीत सक्सेना ने बताया कि साइबर ठगों ने उन्हें यूट्यूब वीडियो लाइक और सब्सक्राइब करने और पार्ट टाइम जॉब के बदले पैसे कमाने का लालच देकर 81,600 की धोखाधड़ी की है. इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी."

जांच के दौरान बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर पता चला कि ठगी के पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई है. पहला खाता मुंबई दूसरा खाता दिल्ली, तीसरा खाता लंबित है और चौथा खाता जयपुर राजस्थान का है. टीम को आरबीएल बैंक खाता विकास यादव पुत्र लालचंद यादव निवासी रायथल जयपुर के नाम पर मिला इसके बाद 26.02.2024 को विकास यादव को मामले की जांच में बुलाया गया, जांच में शामिल विकास यादव ने अन्य दो अभियुक्तों की संलिप्त का खुलासा किया इसके अलावा टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उपरोक्त आरोपियों अंकित यादव और अर्जुन लाल यादव से पूछताछ की गई और वर्तमान मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.