नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिला की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर को धरदबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. हरियाणा के फरीदाबाद से ड्रग लाकर दिल्ली के शाहदरा में सप्लाई करने वाले आरोपी से 17 किलोग्राम से ज्यादा मात्रा में गांजा बरामद किया है. आरोपी की पहचान कृष्णन अरुण कुमार, इंद्रपुरी, नई दिल्ली के रूप में की गई है. वह मूलरूप से तमिलनाडु का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले में ड्रग सप्लायरों को ट्रैक करने से लेकर उनको पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. इस कड़ी में एसटीएफ को 13 अप्रैल को एक गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में भारी मात्रा में गांजे की सप्लाई होने जा रही है. इस सूचना के आधार पर शाहदरा एसीपी (ऑपरेशंस) गुरुदेव सिंह की निगरानी में सब-इंस्पेक्टर राम कुमार ( इंचार्ज एसटीएफ/शाहदरा) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
दो बड़े प्लास्टिक बैग में बरामद किए 9 पैकेट
ड्रग पैडलर को पकड़ने के लिए टीम की ओर से पूरा जाल बिछाया गया. आनंद विहार के पास मंगलम रोड, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली सेंट्रल पर खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए कृष्णन अरुण कुमार नामक शख्स को रोका गया. टीम ने उसकी गहन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से एसटीएफ को प्लास्टिक के दो बड़े बैग मिले जिसमें भूरे रंग की टेप से लिपटे 9 पैकेट भी बरामद किए गए. इन पैकेट का कुल वजन 17.300 किलोग्राम आंका गया. जांच पड़ताल के दौरान इन बरामद पैकेट्स में गांजा भरा हुआ था जिसको शाहदरा जिला में सप्लाई किया जाना था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पुलिस का बड़ा एक्शन, शाहदरा, त्रिलोकपुरी, पांडव नगर समेत कई इलाकों से बदमाश गिरफ्तार
तमिलनाडु का रहने वाला है ड्रग सप्लायर
डीसीपी चौधरी के अनुसार, जब पुलिस ने आरोपी से इन पैकेट के बारे में गहन पूछताछ कि तो उसने खुलासा किया कि वह यह गांजा हरियाणा के फरीदाबाद से लाया था. इसकी डिलीवरी शाहदरा जिला के क्षेत्र में की जानी थी. दक्षिण भारत के तमिलनाडु का रहने वाला आरोपी कृष्णन अरुण कुमार वर्तमान में इंद्रपुरी में रह रहा है. आरोपी के खिलाफ शाहदरा जिला अंतर्गत आनंद विहार थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
उधर, जिला पुलिस उपायुक्त का कहना है कि आरोपी की पहले भी एक मामले में संलिप्तता रही है. वहीं, उसकी गिरफ्तारी के बाद जिले में 12 फरवरी, 2024 को एनडीपीएस धारा में दर्ज एक अन्य मामले को भी सुलझाने का दावा किया गया है.
ये भी पढ़ें: शाहदरा में पड़ोसी से हुए झगड़े में 34 साल की महिला की चाकू गोद कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस