नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने एक घोषित अपराधी रहमान उर्फ कौसर (24), कॉलोनी बवाना, दिल्ली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के खिलाफ नरेला थाने में मीट शॉप चलाने वाले एक शख्स की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था जिसमें वह वांटेड चल रहा था. आरोपी को दिल्ली के नरेला इलाके से पकड़ा गया है.
उधार देने को लेकर हुआ था विवाद
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक शिकायतकर्ता एक मीट की दुकान चलाता था और कथित व्यक्ति उसकी दुकान पर आता था. बिना पैसे दिए मीट ले जाता था. जब शिकायतकर्ता ने इनकार किया तो कथित शख्स ने उसे जान से मारने की धमकी दी. 31 जून 2017 की शाम के वक्त फरियादी अपनी दुकान पर बैठा था तभी आरोपी रहमान उसकी दुकान पर आया और मीट पैक करने को कहा. जब शिकायतकर्ता ने इनकार किया तो आरोपी ने दुकान से चाकू ले लिया और उस पर हमला कर दिया. इस मामले पर नरेला थाने में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से मिली जानकारी
इसके बाद एसीपी नार्दन रेंज-1 और इंस्पेक्टर अजय कुमार और इंस्पेक्टर पुखराज के नेतृत्व में एक समर्पित टीम का गठन किया गया और आरोपी की तलाश में जुट गई. लोकल सोर्स और टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से जानकारी एकत्र की गई. पता चला कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर भी बदल रहा था. हेड कांस्टेबल मुकेश और सचिन को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने साथी से मिलने नरेला इलाके में आएगा. इस जानकारी को पुख्ता करते हुए टीम ने पूरा जाल बिछाया और आरोपी को धरदबोचा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में रिश्ते का कत्लः मंगेतर के साथ मिलकर बेटी ने मां को बेरहमी से मार डाला, दोस्त भी अरेस्ट
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज 16 मामले
आरोपी रहमान उर्फ कौसर की प्रोफाइल से खुलासा हुआ कि उसका जन्म दिल्ली के नरेला में ही हुआ था और 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की. इसके बाद वह बुरी संगत में पड़ गया और छोटे-मोटे अपराध करने लगा. उसे नशा करने की लत लग गई. आपराधिक रिकॉर्ड के चलते वह नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने का बीसी घोषित कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ नरेला के अलावा दिल्ली के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में भी हत्या के प्रयास, स्नैचिंग, चोरी और आर्म एक्ट के 16 मामले पहले से दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से फरार होने की फिराक में था वांटेड लुटेरा, सराय काले खां से क्राइम ब्रांच ने दबोचा