नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले के कृष्ण नगर इलाके में मोबाइल स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शानू उर्फ नन्हे, पुराना सीलमपुर के रूप में की गई है. आरोपी की पहले से दो मामले में संलिप्तता रही है. यह घटना 4 मई शाम साढे़ 6 बजे की थी.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, कृष्णा नगर झारखंडी मस्जिद, रोड नंबर 57 पर एक शख्स के घर जाते वक्त मोबाइल स्नैचिंग की घटना सामने आई थी. इस मामले में तीन संदिग्ध को बाइक पर सवार होने की सूचना मिली थी. शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि बाइक पर सवार तीन आरोपियों ने घर जाते वक्त उसके हाथ से फोन छीन लिया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कृष्णा नगर थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया. इलाके में लगे करीब 35 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गहन जांच पड़ताल की गई और लोकल लेवल पर मुखबिरों से सूचनाओं को एकत्र किया गया. इसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार की गई. इसके आधार पर पुलिस ने शानू नाम के एक संदिग्ध का पता लगाते हुए उसको गिरफ्त में लिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के जाफराबाद में पैरोल पर छूटे कैदी की गोली मारकर हत्या, 5 दिन में दूसरा मर्डर
पुलिस टीम ने वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने पीड़ित से छीने गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और स्नेचिंग के दूसरे मामलों में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है.
आरोपी ने वारदात में यूपी नंबर की चोरी की गई मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था. इसके बाद पुलिस ने कृष्ण नगर थाने में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में दर्ज दो अन्य मामलों को भी सुलझा लिया है.
ये भी पढ़ें: दिन में मोबाइल स्नैचिंग तो नाइट में बनाई थी लूट की प्लानिंग, पुलिस ने मंसूबों पर ऐसे फेरा पानी