नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गोली मारे जाने से घायल शाहनवाज की एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है. शाहनवाज को गोली मारने में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है. डीसीपी ने कहा कि हत्या में फैजान, रेहान और शोएब नाम का युवक शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस बीच हत्या का एक और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पैदल जा रहे शाहनवाज को पीछे से गोली मारने का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है.
बता दें, सीलमपुर इलाके में रहने वाले शाहनवाज को शुक्रवार को बदमाशों ने गोली मार दी थी. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने क्षेत्र के एक पार्क में ईद को लेकर झूला लगाया था. झूला लगाने की एवज में उनसे वसूली की जा रही थी. क्षेत्र के बदमाश उनके परिवार पर पैसे की डिमांड कर रहे थे. पैसा नहीं देने पर गुरुवार रात को भी बदमाशों ने उनके परिवार पर हमला किया था. इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों की गुंडागर्दी: सेक्टर-125 स्थित निजी विश्वविद्यालय के पास फॉर्च्यूनर में बैठे एक छात्र को तीन-चार युवकों द्वारा पीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में युवक को आरोपी कार से बाहर निकालता है, और फिर जमीन पर लिटाकर मारता है. वीडियो घटनास्थल से करीब 20 मीटर दूर खड़ी एक कार के चालक ने बनाया है.
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जिस फॉर्च्यूनर में छात्र बैठा था वह दिल्ली के नंबर की है. इस मामले में पीड़ित छात्र ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है. वर्तमान में वह चंडीगढ़ में है. वहां से आने के बाद छात्र ने मामले की शिकायत करने की बात कही है.