ETV Bharat / state

फर्जी एंट्री पास से संसद पर‍िसर में घुसने का किया प्रयास, द‍िल्‍ली पुल‍िस ने दबोचा, जानें पूरा मामला - Sansad Bhawan Forged Entry Pass - SANSAD BHAWAN FORGED ENTRY PASS

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो जाली प्रवेश पास के साथ संसद भवन के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. प्रवेस पास पर जारी करने की तारीख में कथित रूप से हेरफेर किया गया था.

delhi news
द‍िल्‍ली पुल‍िस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 10:59 PM IST

नई द‍िल्‍ली: संसद भवन में अनध‍िकृत तरीके से प्रवेश करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक शख्‍स को गिरफ्तार भी क‍िया है. उसने फर्जी एंट्री पास के साथ संसद भवन में अंदर जाने का प्रयास क‍िया था. ग‍िरफ्तार शख्‍स ने जारी की गई डेट में कथित तौर पर हेरफेर क‍िया था. आरोपी की पहचान दानवीर स‍िंह के रूप में की गई है.

नई द‍िल्‍ली ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त देवेश महला ने बताया क‍ि आरोपी शख्‍स दानवीर स‍िंह संसद भवन में प्रवेश करने से पहले सीआईएसएफ स्‍टाफ के पास पहुंचा और अपना एंट्री पास द‍िखाया. इसको देखकर ऐसा प्रतीत हुआ क‍ि इसके इश्‍यू होने की तारीख में हेरफेर की गई थी. इसके चलते उसको पकड़ ल‍िया और पुल‍िस ने ह‍िरासत में ले ल‍िया. एक अन्य अधिकारी का कहना है क‍ि संसद पर‍िसर में एंट्री करने के ल‍िए अनुमति पत्र पर कुछ ओवरराइटिंग की गई थी. यह उस वक्‍त पता चला जब प्रवेश करने वाले व्‍यक्‍त‍ि को एंट्री पास द‍िखाने के ल‍िए कहा गया था.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी संसद परिसर में ही सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क सुपरवाइजर का काम करता है. एक अध‍िकारी ने यह भी बताया क‍ि आरोपी को पुलिस थाने लाकर मामले में पूछताछ की गई ज‍िसके बाद उसकी पहचान की पुष्‍ट‍ि की गई. वहीं, उसके ख‍िलाफ संसद भवन पुलिस थाने में जालसाजी और अनध‍िकृत प्रवेश का मामला दर्ज करने के बाद उसको जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें: फर्जी आधार कार्ड दिखाकर नई संसद भवन में घुसने की कोशिश, तीन अरेस्ट, FIR दर्ज

ये भी पढ़ें: IAS धर्मेंद्र को म‍िल सकती है द‍िल्‍ली के नए चीफ सेक्रेटरी की कमान!, नाम का ऐलान आज संभव, जान‍िए इनके बारे में

नई द‍िल्‍ली: संसद भवन में अनध‍िकृत तरीके से प्रवेश करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक शख्‍स को गिरफ्तार भी क‍िया है. उसने फर्जी एंट्री पास के साथ संसद भवन में अंदर जाने का प्रयास क‍िया था. ग‍िरफ्तार शख्‍स ने जारी की गई डेट में कथित तौर पर हेरफेर क‍िया था. आरोपी की पहचान दानवीर स‍िंह के रूप में की गई है.

नई द‍िल्‍ली ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त देवेश महला ने बताया क‍ि आरोपी शख्‍स दानवीर स‍िंह संसद भवन में प्रवेश करने से पहले सीआईएसएफ स्‍टाफ के पास पहुंचा और अपना एंट्री पास द‍िखाया. इसको देखकर ऐसा प्रतीत हुआ क‍ि इसके इश्‍यू होने की तारीख में हेरफेर की गई थी. इसके चलते उसको पकड़ ल‍िया और पुल‍िस ने ह‍िरासत में ले ल‍िया. एक अन्य अधिकारी का कहना है क‍ि संसद पर‍िसर में एंट्री करने के ल‍िए अनुमति पत्र पर कुछ ओवरराइटिंग की गई थी. यह उस वक्‍त पता चला जब प्रवेश करने वाले व्‍यक्‍त‍ि को एंट्री पास द‍िखाने के ल‍िए कहा गया था.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी संसद परिसर में ही सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क सुपरवाइजर का काम करता है. एक अध‍िकारी ने यह भी बताया क‍ि आरोपी को पुलिस थाने लाकर मामले में पूछताछ की गई ज‍िसके बाद उसकी पहचान की पुष्‍ट‍ि की गई. वहीं, उसके ख‍िलाफ संसद भवन पुलिस थाने में जालसाजी और अनध‍िकृत प्रवेश का मामला दर्ज करने के बाद उसको जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें: फर्जी आधार कार्ड दिखाकर नई संसद भवन में घुसने की कोशिश, तीन अरेस्ट, FIR दर्ज

ये भी पढ़ें: IAS धर्मेंद्र को म‍िल सकती है द‍िल्‍ली के नए चीफ सेक्रेटरी की कमान!, नाम का ऐलान आज संभव, जान‍िए इनके बारे में

Last Updated : Aug 29, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.