ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली पुल‍िस ने कुख्‍यात 'नमस्‍ते गैंग' के गुर्गे को मकोका के तहत क‍िया ग‍िरफ्तार, वांटेड अपराधी की 6 साल से थी तलाश - Henchman of Namaste Gang arrested - HENCHMAN OF NAMASTE GANG ARRESTED

Henchman of Namaste Gang arrested: द‍िल्‍ली पुल‍िस ने 'नमस्‍ते गैंग' के गुर्गे को गिरफ्तार किया है. उसकी छह साल से तलाश की जा रही थी. पढ़ें पूरी खबर..

नमस्‍ते गैंग का गुर्गा गिरफ्तार
नमस्‍ते गैंग का गुर्गा गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 8, 2024, 2:25 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस के शाहदरा ज‍िले की टीम ने 2018 के महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) मामले में वांटेड चल रहे एक अपराधी को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इकरार अहमद उर्फ ​​भूरा (41) के रूप में की गई है, जो राजीव गांधी नगर, न्यू मुस्तफाबाद का रहने वाला है. इकरार अहमद के खिलाफ जगतपुरी थाने में 2018 में मकोका एक्‍ट की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज क‍िया गया था. पुल‍िस को वांछित अपराधी इकरार अहमद उर्फ ​​भूरा की लंबे समय से तलाश थी.

वर्तमान मामले में 2018 में जावेद उर्फ ​​जेडी और उसके सहयोगियों के खिलाफ मकोका लगाया गया था. आरोपी जावेद उर्फ ​​जेडी और उसके सहयोगियों ने 'नमस्ते गैंग' के नाम से कुख्यात अपराध सिंडिकेट का गठन क‍िया था. यह ग‍िरोह ईस्‍ट, नॉर्थ ईस्‍ट, शाहादरा, पश्चिमी और द्वारका जिलों के साथ दिल्ली के अन्‍य इलाकों में आपराध‍िक वारदातों और अराजकता को अंजाम देता आ रहा था. आरोपी जावेद उर्फ ​​जेडी 'नमस्ते गैंग' का सरगना है और उसको इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें- उत्तम नगर मर्डर केस: क्राइम ब्रांच ने 24 साल बाद वांटेड आरोपी को ब‍िहार से दबोचा, जानें पूरा मामला

गौरतलब है क‍ि मकोका के तहत आरोपी की पुलिस रिमांड 30 दिन तक हो सकती है. बताया जाता है क‍ि किसी के खिलाफ मकोका लगाने से पहले पुलिस को अत‍िर‍िक्‍त पुलिस आयुक्‍त से मंजूरी लेनी होती है. इसमें किसी आरोपी के खिलाफ तभी मुकदमा दर्ज होगा, जब 10 साल के दौरान वो कम से कम दो संगठित अपराधों में शामिल रहा हो.

यह भी पढ़ें- MBA पास जालसाज चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, फर्जी कागजात पर ऐसे बेची थी 6 करोड़ की जमीन

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस के शाहदरा ज‍िले की टीम ने 2018 के महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) मामले में वांटेड चल रहे एक अपराधी को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इकरार अहमद उर्फ ​​भूरा (41) के रूप में की गई है, जो राजीव गांधी नगर, न्यू मुस्तफाबाद का रहने वाला है. इकरार अहमद के खिलाफ जगतपुरी थाने में 2018 में मकोका एक्‍ट की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज क‍िया गया था. पुल‍िस को वांछित अपराधी इकरार अहमद उर्फ ​​भूरा की लंबे समय से तलाश थी.

वर्तमान मामले में 2018 में जावेद उर्फ ​​जेडी और उसके सहयोगियों के खिलाफ मकोका लगाया गया था. आरोपी जावेद उर्फ ​​जेडी और उसके सहयोगियों ने 'नमस्ते गैंग' के नाम से कुख्यात अपराध सिंडिकेट का गठन क‍िया था. यह ग‍िरोह ईस्‍ट, नॉर्थ ईस्‍ट, शाहादरा, पश्चिमी और द्वारका जिलों के साथ दिल्ली के अन्‍य इलाकों में आपराध‍िक वारदातों और अराजकता को अंजाम देता आ रहा था. आरोपी जावेद उर्फ ​​जेडी 'नमस्ते गैंग' का सरगना है और उसको इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें- उत्तम नगर मर्डर केस: क्राइम ब्रांच ने 24 साल बाद वांटेड आरोपी को ब‍िहार से दबोचा, जानें पूरा मामला

गौरतलब है क‍ि मकोका के तहत आरोपी की पुलिस रिमांड 30 दिन तक हो सकती है. बताया जाता है क‍ि किसी के खिलाफ मकोका लगाने से पहले पुलिस को अत‍िर‍िक्‍त पुलिस आयुक्‍त से मंजूरी लेनी होती है. इसमें किसी आरोपी के खिलाफ तभी मुकदमा दर्ज होगा, जब 10 साल के दौरान वो कम से कम दो संगठित अपराधों में शामिल रहा हो.

यह भी पढ़ें- MBA पास जालसाज चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, फर्जी कागजात पर ऐसे बेची थी 6 करोड़ की जमीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.