नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह का खुलासा कर आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. पकड़े गए आरोपी दिल्ली और पंजाब मूल के रहने वाले हैं. अभियुक्त विभिन्न राज्यों में नवजात बच्चों की तस्करी कर उनकी खरीद-फरोख्त करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से एक नवजात बच्ची को भी सुरक्षित रेस्क्यू किया है.
इस संबंध में रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बेगमपुर थाना पुलिस को चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग के बारे में एक सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच के दौरान घर की दो महिलाओं के पास लगभग 10 -15 दिन की नवजात बच्ची थी. पूछताछ के दौरान महिलाएं बच्ची के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं.
ये भी पढ़ें: Child Trafficking बिहार के लिए बन रही बड़ी समस्या, बच्चों का बचपन कैसे होगा सुरक्षित
जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने खुलासा किया कि वे एक अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का संचालन करते हैं जो उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में नवजात शिशुओं को खरीदते और बेचते है. डीसीपी के मुताबिक उन्होंने खुलासा किया कि वे बच्चे के लिए सही खरीदार का इंतजार कर रहे थे. लगातार पूछताछ करने पर कथित महिलाओं ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया.
गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए SHO बेगम पुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने जांच के दौरान पंजाब में कई छापे मारे और मामले में तीन महिलाओं सहित गिरोह के छह अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी जांच कर रही है कि बच्चा चोरी करने वाले गैंग का यह रैकेट किन-किन राज्यों में फैला हुआ है? और पकड़े गए आरोपी अब तक कितने बच्चों की चोरी और खरीद-फरोख्त को अंजाम दे चुके हैं? पुलिस जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: केरल: मानव तस्करी के आरोप में पादरी समेत तीन गिरफ्तार, 12 बच्चियों को बचाया गया