नई दिल्ली : संगम विहार में हुई लूट कांड के आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटे में ढूंढ निकाला. दक्षिणी जिला के एएटीएस की टीम ने संगम विहार इलाके में हुई लूट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान शाहिद पुत्र नजीर अहमद (24) निवासी रतिया मार्ग संगम विहार, दूसरे आरोपी अभिषेक गौतम (24) पुत्र दिनेश गौतम निवासी विकास कुंज गाजियाबाद और तीसरे की पहचान जेम्स (22) पुत्र हविल निवासी नई दिल्ली के संगम विहार के रूप में हुई है.
आरोपी अभिषेक के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले और जेम्स के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज है. आरोपी के पास लूटा बैग, लूटा पर्स, 11,300 कैश और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ पूरी कर ली है. तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. दक्षिणी दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 15 अप्रैल को एक शिकायतकर्ता ने थाना संगम विहार में रिपोर्ट दी कि सुबह करीब 5:00 बजे जब वह कर्णी सिंह शूटिंग रोड से संगम विहार स्थित अपने घर जा रहा था, तभी अचानक पीछे से दो लोग आए और उसकी गर्दन पकड़ ली. इसके बाद उसका बैग, पर्स और 12000 रुपये नकद, मोबाइल फोन और दस्तावेज लूट कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : नोएडा में बिरयानी के पैसे मांगने पर आया गुस्सा, दुकानदार को बदमाशों ने लात-घूंसों से मारा
शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई. इसके लिए एसीपी ऑपरेशंस और एएटीएस प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मकसूद खान,हेड कांस्टेबल कमल प्रकाश,हेड कांस्टेबल वीरेंद्र,हेड कांस्टेबल सुग्रीव,हेड कांस्टेबल जोगिंदर,हेड कांस्टेबल राघवेंद्र और कांस्टेबल नितिन को शामिल किया गया. टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों का गहनता से विश्लेषण किया. जहां फुटेज में देखा गया कि तीन आरोपियों ने डकैती की थी. इसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में बहू ने रची 40 तोले सोने के गहनों की लूट की झूठी कहानी, मामला जानकर पुलिस भी हैरान