नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस ने भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल और अपराध में इस्तमाल की जाने वाली एक कार बरामद की है. सभी शातिर राह चलते और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ लंगड़ा, अरबाज, वाजिद सेहबाज खान, जगदीश सिंह के रूप में हुई है.
दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि जिले में अपराधिक गतिविधियों और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लोधी कॉलोनी थाने को कार्य सौंपा गया था, तदनुसार एसीपी राजेंद्र कुमार और थाने के एसएचओ संजीव मंडल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. 16 मार्च की रात टीम प्रभु मार्केट लोदी कॉलोनी के पास गस्त कर रही थी इसी दौरान उन्होंने रेलवे लाइन की तरफ से एक एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में आते हुए देख, उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वब पुलिस की मौजूदगी को भापकर रेलवे लाइन की गलियों से होकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन सतर्क पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया.
- यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेलगाम अपराधी: सीलमपुर में बुजुर्ग रिक्शा चालक को मारी गोली, जीटीबी अस्पताल में चल रहा है इलाज
पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. बाद में उसकी तलाशी लेने पर तीन मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ करने पर सभी मोबाइल फोन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से चोरी किए गए थे. बाद में उसकी पहचान सोनू उर्फ लंगड़ा के रूप में हुई पुलिसकर्मियों के द्वारा पूछताछ के दौरान सोनू ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर स्टेडियम से मोबाइल फोन चुराए थे. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.