नई दिल्ली: दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में अंबेडकर नगर इलाके में 22 दिसंबर की रात को आपसी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. आरोपी पक्ष ने पिटाई का बदला लेने के लिए फायरिंग की थी. घायल को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पकड़ा है. उनके पास से देशी कट्टा और खाली कारतूस बरामद किया है.
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 22 दिसंबर की रात करीब 8:40 बजे अंबेडकर नगर पुलिस को टी-पॉइंट छोटी मस्जिद रोड, ए-ब्लॉक के पास फायरिंग की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मदनगीर निवासी कुंदन उर्फ पार्थम घायल मिले. तुरंत पुलिस वाले उसको इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया.
पांच आरोपियों को पकड़ा गया
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मौके से देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है. हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसके बाद दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है. आरोपियों की पहचान खानपुर निवासी 23 वर्षीय अन्ना उर्फ कमल, 22 वर्षीय साहिल और मदनगीर निवासी 23 वर्षीय शुभम के तौर पर हुई है. पूछताछ में पता चला कि अन्ना और साहिल ने फायरिंग की थी. पार्थम और शेरा ने अन्ना की पिटाई की थी. इसी झगड़े का बदला लेने के लिए अन्ना ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुंदन पर हमला किया.
ये भी पढ़ें:
- पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी पकड़ा गया, 32 मामले हैं दर्ज
- दिल्ली के नरेला में बेखौफ बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो आया सामने
- त्रिलोकपुरी गोली कांड में घायल बॉडीबिल्डर रवि यादव की मौत, परिजनों ने DCP कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
- शाहदरा गोलीकांड: 'बाइक पर सवार थे शूटर्स, पहले पूछा नाम फिर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां', कारोबारी के दोस्तों ने किया खुलासा