ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में सुरक्षा इंतजाम पर दिल्ली पुलिस और स्पेशल सीपी की चर्चा - Delhi Lok Sabha Election 2024 - DELHI LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आईपीएस रवींद्र सिंह यादव की मौजूदगी में बैठक हुई. जहां अलग-अलग जिलों में कड़ी सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए गए.

आईपीएस रवींद्र सिंह यादव
आईपीएस रवींद्र सिंह यादव
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 16, 2024, 2:24 PM IST

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस सुरक्षा की तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली में 25 मई को सात लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. पुलिस अलग-अलग जोन में मीटिंग कर लोगों को कैसे सुरक्षित तरीके से लोकसभा चुनाव सुनिश्चित कराया जाए, इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं, क‍िस तरह से सुरक्षा की रणनीत‍ि तैयारी की जाए, इस पर भी व‍िस्‍तार से चर्चा हुई. वहीं, स्पेशल सीपी की ओर से अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.

इस दौरान स्पेशल सीपी यादव ने पुलिसकर्मियों से कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी सुरक्षा की दृष्टि से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे. सोमवार को शाहदरा जिले के विवेक विहार स्थित गुरु गोबिंद सिंह आईपी यूनिवर्सिटी, ईस्ट कैंपस में दिल्ली पुलिस के जोन 1 द्वारा एक संपर्क बैठक का आयोजन किया गया। जहां विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आईपीएस रवींद्र सिंह यादव भी मौजूद थे. इसके अलावा ईस्‍टर्न रेंज के एड‍िशनल सीपी सागर स‍िंह कलसी, डीसीपी शाहदरा ज‍िला सुरेंद्र चौधरी, डीसीपी ईस्‍ट ज‍िला अपूर्वा गुप्‍ता, डीसीपी नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला डॉ. जॉय ट‍िर्की, शाहदरा डीसीपी-2 विष्णु कुमार के अलावा तीनों ज‍िलों के एड‍िशनल डीसीपी, एसडीपीओ, एसीपी, एसएचओ के अलावा अन्‍य पुल‍िसकर्मी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : कन्हैया के आने से मनोज तिवारी की सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, जानें उत्तर-पूर्वी दिल्ली का गणित

बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला डीसीपी की ओर से लगातार उच्च स्तर पर बैठकें की जा रही हैं. दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला बेहद संवेदनशील माना जाता है. इसके अलावा, नॉर्थ ईस्ट से जुड़े शाहदरा जिले के कई पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले कई इलाके भी संवेदनशील माने जाते हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी से लेकर राजेश खन्ना तक इस सीट से जीत चुके हैं चुनाव, हमेशा से रही है 'हॉट' सीट

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस सुरक्षा की तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली में 25 मई को सात लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. पुलिस अलग-अलग जोन में मीटिंग कर लोगों को कैसे सुरक्षित तरीके से लोकसभा चुनाव सुनिश्चित कराया जाए, इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं, क‍िस तरह से सुरक्षा की रणनीत‍ि तैयारी की जाए, इस पर भी व‍िस्‍तार से चर्चा हुई. वहीं, स्पेशल सीपी की ओर से अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.

इस दौरान स्पेशल सीपी यादव ने पुलिसकर्मियों से कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी सुरक्षा की दृष्टि से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे. सोमवार को शाहदरा जिले के विवेक विहार स्थित गुरु गोबिंद सिंह आईपी यूनिवर्सिटी, ईस्ट कैंपस में दिल्ली पुलिस के जोन 1 द्वारा एक संपर्क बैठक का आयोजन किया गया। जहां विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आईपीएस रवींद्र सिंह यादव भी मौजूद थे. इसके अलावा ईस्‍टर्न रेंज के एड‍िशनल सीपी सागर स‍िंह कलसी, डीसीपी शाहदरा ज‍िला सुरेंद्र चौधरी, डीसीपी ईस्‍ट ज‍िला अपूर्वा गुप्‍ता, डीसीपी नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला डॉ. जॉय ट‍िर्की, शाहदरा डीसीपी-2 विष्णु कुमार के अलावा तीनों ज‍िलों के एड‍िशनल डीसीपी, एसडीपीओ, एसीपी, एसएचओ के अलावा अन्‍य पुल‍िसकर्मी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : कन्हैया के आने से मनोज तिवारी की सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, जानें उत्तर-पूर्वी दिल्ली का गणित

बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला डीसीपी की ओर से लगातार उच्च स्तर पर बैठकें की जा रही हैं. दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला बेहद संवेदनशील माना जाता है. इसके अलावा, नॉर्थ ईस्ट से जुड़े शाहदरा जिले के कई पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले कई इलाके भी संवेदनशील माने जाते हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी से लेकर राजेश खन्ना तक इस सीट से जीत चुके हैं चुनाव, हमेशा से रही है 'हॉट' सीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.