नई दिल्ली: 22 जनवरी को दिल्ली के प्रमुख मंदिरों, बड़े-बड़े बाजारों, मॉल और कई सार्वजनिक स्थानों पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण होने जा रहा है. ऐसे में कोई भी असामाजिक तत्व या आतंकवादी गतिविधि गलत मंसूबे को अंजाम न दे, इसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले रविवार रात को दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में फुटपेट्रोलिंग किया.
इस दौरान स्थानीय पुलिस के अलावा कई जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसियां को हाई अलर्ट किया गया है. लगभग 10 दिन पहले से ही सुरक्षा कर्मियों ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मॉक ड्रिल कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेना शुरू कर दिया था. नाइट पेट्रोलिंग में पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है. होटल, गेस्ट हाउस और अलग-अलग धर्मशालाओं में औचक निरीक्षण कर जांच की जा चुकी है.
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, सेंट्रल दिल्ली की झंडेवालान मंदिर, बिरला मंदिर, साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी मंदिर, द्वारका उपनगरी में स्थित श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर सहित दर्जनों ऐसे मंदिर हैं, जहां पर लाइव प्रसारण का आयोजन व्यापक स्तर पर होगा. यहां पर अलग-अलग थाना की पुलिस टीम तैनात रहेगी.
- ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: गाजीपुर मंडी से भेजे गए फूलों से सजेगा राम मंदिर का मुख्य द्वार
दिल्ली के प्रमुख बाजारों में सदर बाजार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, सरोजिनी नगर, राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन स्थित पैसिफिक मॉल, रघुबीर नगर के घोड़े वाला मंदिर चौक के साथ साथ कई ऐसे जगह हैं, जहां पर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर 8000 से 10,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती सड़कों पर सुनिश्चित की जा चुकी है. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय टिर्की ने कहा कि अलग-अलग मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक कमेटियों के साथ पुलिस की मीटिंग हो चुकी है. पुलिस सुरक्षा इंतजाम को लेकर चौकस है.