नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कई दिनों से कोहरा और कंपकपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नियमित रैन बसेरों के अलावा तंबू वाले रैन बसेरों की भी शुरुआत कर दी है. ऐसा ही एक रैन बसेरा लोधी रोड, दिल्ली एम्स गेट नंबर 4 और निज़ामुद्दीन फ्लाईओवर के पास बनाया गया है, जिससे ठंड में बेसहारे लोगों को आसरा मिल सके. बढ़ती सर्दी के बीच खुले में फुटपाथ पर रहने को मजबूर लोगों के लिए दिल्ली सरकार जरूरत के अनुसार जगह-जगह रैन बसेरों को बना रही है.
एम्स के बाहर बने रैन शेल्टर होम में शरण लेने वाले एक व्यक्ति ने कहा, "मैं पीलीभीत से यहां आया हूं. हम एम्स में इलाज करा रहे हैं. शेल्टर होम में दी जाने वाली सुविधाएं अच्छी हैं. यहां भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. हम आभारी हैं."
#WATCH | Delhi | A person taking shelter in the night shelter home says, " ...i have come here from pilibhit. we are taking treatment in aiims. the facilities provided in the shelter home are good. food is also being provided here. we are thankful to you..." https://t.co/MVeDfsjPSi pic.twitter.com/QtEQuz7DTd
— ANI (@ANI) December 7, 2024
कम्बल और अलावा की सुविधा
वहीं, दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित एक शेल्टर होम के केयरटेकर ने बताया कि "इस जगह की क्षमता 19 लोगों की है...यहां बेड पर बिछावन, रजाई, गद्दे और कंबल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जो गरीब, बेसहारा फुटपाथ पर सोते हैं, वे सर्दी से बचकर इस तरह के रैन बसेरों की शरण ले सकते हैं. कम्बल, अलावा सुबह और शाम दो टाइम की चाय भी यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है. एक-दो दिन में इस रैन बसेरा में खाना भी दिया जाएगा, जिससे लोग सर्दी से भी बचें और भूखे पेट भी ना रह सकें.
#WATCH | Delhi: Caretaker of a shelter home at Lodhi Road says, " ...this place has a capacity of 19 people...all the facilities are provided here. food is also being provided here..." pic.twitter.com/vNvTYNtitd
— ANI (@ANI) December 7, 2024
लोधी रोड पर सबसे ज्यादा ठंडी
आपको बता दें कि दिल्ली में इस सर्दी के सीजन में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस समय का सामान्य तापमान है. यहां पर आर्द्रता का स्तर 90 से 32 फीसदी तक रहा. दिल्ली के लोधी रोड पर सुबह सबसे ज्यादा ठंडी रही. यहां का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi: People take shelter in night shelter homes as winter season approaches.
— ANI (@ANI) December 7, 2024
(Visuals from a shelter home at Nizamuddin Flyover) pic.twitter.com/dcTQ4ozxuq
यह भी पढ़ें-
कोहरे के कारण 77 ट्रेनें 3 महीने के लिए कैंसिल, दिल्ली डिवीजन के 36 ट्रेनें शामिल, देखें लिस्ट