नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की काउंसिल के गठन में मनोनीत हुए चेयरमैन और उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्य शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. दोपहर साढ़े तीन बजे राजनिवास में ये कार्यक्रम होगा. सबसे पहले लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज एनडीएमसी में सदस्य के तौर पर शपथ लेंगी. अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली विधानसभा से विधायक के तौर पर शपथ लेंगे. बता दें कि एनडीएमसी के उपाध्यक्ष के रूप में सदस्य रहे कुलजीत चहल को आज शपथ दिलाई जाएगी. बता दें कि इससे पहले यह अब तक सतीश उपाध्याय के पास था.
CM आतिशी को मिला शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण : चेयरमैन केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत चहल के साथ ही, दिल्ली कैंट से विधायक वीरेंद्र कादियान, दिल्ली नगर पालिका परिषद के सदस्य अनिल वाल्मीकि, सरिता तोमर, दिनेश प्रताप सिंह के साथ अन्य सदस्यों को उपराज्यपाल वीके सक्सेना वीके सक्सेना शपथ दिलाएंगे.NDMC के इस शपथग्रहण समारोह में दिल्ली की सीएम आतिशी के साथ ही मुख्य सचिव धर्मेंद्र कुमार, बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा समेत अन्य दिल्ली के लोकसभा सांसदों को आमंत्रित किया गया है.
कुलजीत चहल एनडीएमसी के नये उपाध्यक्ष के तौर पर लेंगे शपथ : नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के मेंबर रह चुके कुलजीत चहल एनडीएमसी का नये उपाध्यक्ष बनाए गए है. गृह मंत्रालय ने कुलजीत सिंह चहल को एनडीएमसी का उपाध्यक्ष पद नियुक्ति किया है. उनके साथ ही बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता तोमर के साथ वाल्मीकि समाज की नुमाइंदगी कर रहे अनिल वाल्मीकि को भी एनडीएमसी का मेंबर बनाया गया है.
अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने का कुलजीत चहल को मिला ईनाम : ऐसा माना जाता है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की बैठकों में आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने और अलग-अलग मुद्दे को उठाने की वजह से कई बार केजरीवाल भी असहज होकर बैठक छोड़ कर चले गए और इसी का इनाम कुलजीत चहल को मिला.
चहल ने 4500 अस्थाई कर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय से स्थायी करवाया :एनडीएमसी का मेंबर रहते चहल ने करीब 4500 अस्थाई कर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय से पक्का करवाया, स्कूलों पर खास ध्यान रखा जिससे स्कूलों के परीक्षा परिणाम में भी बढ़ोतरी हुई. आपको बता दें कि अध्यक्ष समेत चार सदस्यों की घोषणा के बाद एनडीएमसी के गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई . अब सभी सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे उसके बाद काउंसिल की बैठक का रास्ता खुल जाएगा.
ये भी पढ़ें :