नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में बारिश के बाद बाढ़ तबाही मचा रही है. गुजरात, उड़ीसा, तेलंगाना-आंध्रप्रदेश जैसे राज्य बाढ़ झेल रहे हैं. बात करें दिल्ली-NCR की तो यहां छुटपुट बारिश के बाद उमस वाली गर्मी देखने को मिली तो सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली. राजधानी में सोमवार को कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश हुई. इसके चलते कई इलाकों में जल भराव जैसी समस्या और जाम देखने को मिला. हालांकि कल की बारिश के बाद के दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले दो दिन और ऐसा ही मौसम बना रहेगा. दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज मंगलबार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ आज दिल्ली में तेज हवाएं भी चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आज कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी तो वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है.
सोमवार को हुई 23 मिमी बारिश (सुबह साढ़े 8 से साढ़े 5 बजे)
सफदरजंग में सबसे अधिक 23 एमएम बारिश दर्ज
लोधी रोड पर 20 एमएम बारिश दर्ज की गई
आयानगर 8.4 एमएम बारिश दर्ज की गई
पीतमपुरा 4.5 एमएम बारिश
पालम में 1.6 एमएम बारिश
मयूर विहार 1.0 एमएम बारिश हुई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 88 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 57, गुरुग्राम में 83, गाजियाबाद में 78, ग्रेटर नोएडा में 136, नोएडा में 74 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 10 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. आनंद विहार में 105, मुंडका में 120, बवाना में 106 वजीरपुर में 154, रोहिणी में 118 सोनिया विहार में 109, जहांगीरपुरी में 120, आईजीआई एयरपोर्ट में 125, नॉर्थ कैंप 114,पंजाबी बाग में 105 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 64, शादीपुर में 74, एनएसआईटी द्वारका में 64, आईटीओ में 82, सिरी फोर्ट में 89, आरके पुरम में 80, आया नगर में 93, पटपड़गंज में 74, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 64, नजफगढ़ में 50, दिलशाद गार्डन में 84, चांदनी चौक में 89, न्यू मोती बाग में 68, और डीटीयू में 96 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के बाद महरौली बदरपुर रोड का बुरा हाल, आर्मी कैंप में घुसा पानी
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, अगस्त के बाद अब सितंबर भी भिगोएगा, जानें- सात दिनों के मौसम का हाल