नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर की हवा सांस लेने लायक नहीं बची है. मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. दिवाली पर पटाखे चलाए जाने के बाद से दिल्ली एनसीआर में हवा में प्रदूषण का जहर लगातार बढ़ रहा है. लोग गैस चैंबर में सांस लेने को मजबूर है. आज सुबह दिल्ली एनसीआर धुंध की चादर में लिपटा हुआ नजर आया.
दरअसल, दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली है. दिल्ली के 13 इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार कर चुका है. वहीं, 26 इलाकों का एक्यूआई 300 के पार है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के जहर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल जहरीली हवा से सबसे अधिक छोटे बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं. सुबह के वक्त पार्कों में लोगों की संख्या काफी कम दिखाई दे रही है.
दिल्ली प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "केंद्र, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में बीजेपी की सरकारें हैं. उन्हें राजनीति के अलावा कुछ करना नहीं आता. उत्तरी राज्यों की सभी सरकारों को एकजुट होकर काम करना होगा। दिल्ली सरकार दिन-रात काम कर रही है और बीजेपी सरकारें चुपचाप बैठी हैं। इस कमी को पूरा करने की जरूरत है, बीजेपी कार्यकर्ताओं की नौटंकी से प्रदूषण कम नहीं होगा। बीजेपी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है."
#WATCH | Delhi: On Delhi pollution, Environment Minister Gopal Rai says, " in centre, up, haryana and rajasthan, there are bjp govts. they don't know how to do something other than politics...all the govts of northern states will have to work unitely. delhi govt is working day… pic.twitter.com/UldJQykkss
— ANI (@ANI) November 5, 2024
बता दें कि पिछले साल प्रदूषण में हुए रिकॉर्ड तोड़ इजाफे के बाद दिल्ली एनसीआर में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी. फिलहाल, दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. अस्पतालों में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. जो लोग पहले से क्रिटिकल बीमारियों से ग्रसित है, उनके लिए प्रदूषण बेहद खतरनाक साबित हो रहा है.
दिल्ली में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक:
- दिल्ली: 384
- अलीपुर: 389
- आनंद विहार: 457
- अशोक विहार: 417
- आया नगर: 425
- बवाना: 415
- बुराड़ी क्रॉसिंग: 380
- डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज: 389
- आईजीआई एयरपोर्ट: 388
- आईटीओ दिल्ली: 344
- जहांगीरपुरी: 440
- मंदिर मार्ग: 381
- मुंडका: 415
- नेहरू नगर: 411
- नॉर्थ कैंपस: 383
- पटपड़गंज: 393
- पंजाबी बाग: 403
- पूसा: 352
- आरके पुरम: 396
- रोहिणी: 397
- शादीपुर: 377
- सोनिया विहार: 403
- विवेक विहार: 422
- वजीरपुर: 437
गाजियाबाद में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक:
- गाजियाबाद: 319
- इंदिरापुरम: 269
- लोनी: 352
- संजय नगर: 253
- वसुंधरा: 351
नोएडा में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक:
- नोएडा: 308
- सेक्टर 125: 298
- सेक्टर 62: 343
- सेक्टर 1: 245
- सेक्टर 116: 344
ग्रेटर नोएडा में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक:
- ग्रेटर नोएडा: 306
- नॉलेज पार्क 3: 345
- नॉलेज पार्क 5: 275
जानिए क्या है वायु गुणवत्ता सूचकांक: एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: