ETV Bharat / state

दिल्ली में 200 रुपये के लिए नाबालिगों ने कर दी युवक की हत्या, इलाके में दहशत

दिल्ली में महज 200 रुपये की लूट के लिए नाबालिगों ने युवक का मर्डर कर दिया. पुलिस ने दो आरोपी किशोरों को पकड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक युवक की चौंकाने वाली हत्या की घटना सामने आई है, जहां महज 200 रुपये की लूट के लिए उसे चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो नाबालिगों को पकड़ा है, जिनकी उम्र करीब 15 और 16 वर्ष है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात पुलिस को माता वाली गली में एक युवक का खून में लथपथ शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित शवगृह में रखवा दिया है. युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है और वह पैंट-शर्ट पहने हुए था.

बड़ी तेजी से की गई कार्रवाई: जाफराबाद पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया, "घटना की सूचना मिलते ही हमारे दल ने तत्काल कार्रवाई की. हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की." उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया गया, जिससे संदिग्धों की पहचान में मदद मिली.

पुलिस ने स्थानीय स्रोतों से भी जानकारी जुटाई, जिसके आधार पर संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी राकेश पावरिया ने कहा, "हमने नाबालिगों के पास से लूटे गए 200 रुपये, हत्या में इस्तेमाल चाकू और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है. यह एक बर्बरता की घटना है जो समाज के लिए चिंता का विषय है."

आग सेक रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली

वहीं, मयूर विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकपुरी में पार्क में दोस्तों के साथ बैठकर आग सेक रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि युवक को पांच गोली लगी है. अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. घायल युवक की पहचान रवि के तौर पर हुई है. वह त्रिलोकपुरी का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक युवक की चौंकाने वाली हत्या की घटना सामने आई है, जहां महज 200 रुपये की लूट के लिए उसे चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो नाबालिगों को पकड़ा है, जिनकी उम्र करीब 15 और 16 वर्ष है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात पुलिस को माता वाली गली में एक युवक का खून में लथपथ शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित शवगृह में रखवा दिया है. युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है और वह पैंट-शर्ट पहने हुए था.

बड़ी तेजी से की गई कार्रवाई: जाफराबाद पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया, "घटना की सूचना मिलते ही हमारे दल ने तत्काल कार्रवाई की. हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की." उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया गया, जिससे संदिग्धों की पहचान में मदद मिली.

पुलिस ने स्थानीय स्रोतों से भी जानकारी जुटाई, जिसके आधार पर संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी राकेश पावरिया ने कहा, "हमने नाबालिगों के पास से लूटे गए 200 रुपये, हत्या में इस्तेमाल चाकू और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है. यह एक बर्बरता की घटना है जो समाज के लिए चिंता का विषय है."

आग सेक रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली

वहीं, मयूर विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकपुरी में पार्क में दोस्तों के साथ बैठकर आग सेक रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि युवक को पांच गोली लगी है. अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. घायल युवक की पहचान रवि के तौर पर हुई है. वह त्रिलोकपुरी का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.