ETV Bharat / state

कृत्रिम बारिश के लिए गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा लेटर, बीजेपी बोली पत्र-पत्र खेल रहे - Artificial Rain In Delhi - ARTIFICIAL RAIN IN DELHI

Artificial Rain In Delhi: मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि हर साल सर्दियों में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) पर विचार किया जाए और इसके लिए तत्काल एक बैठक भी बुलाई जाए. इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्य़क्ष ने तंज कसते हुए कहा है कि पत्र-पत्र खेल रहे हैं.

गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र
गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 12:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सर्दियों के दौरान प्रदूषण के स्तर में हर साल बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिलती है. राजधानी की हालत किसी गैस चैंबर जैसी बन जाती है. इस बार ऐसा ना हो, इसके लिए दिल्ली सरकार अभी से तैयारी कर रही है. इसी दिशा में दिल्ली सरकार ने इस बार कृत्रिम बारिश करने का फैसला लिया है. मगर यह बारिश तभी हो सकती है जब केंद्र सरकार और संबंधित अन्य एजेंसियां इस पर सहमति दें. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस संदर्भ में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को एक पत्र लिखा है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से दिल्ली के शीतकालीन वायु प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) का मूल्यांकन करने और आवश्यक अनुमति सुरक्षित करने के लिए हितधारकों के साथ एक तत्काल बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया है.

केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने जिक्र किया है कि हर साल नवंबर में दिल्ली की गंभीर स्थिति को देखते हुए, इस बार कृत्रिम बारिश के विकल्प का आकलन करना अनिवार्य है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि किसी विशेष स्थान पर क्लाउड सीडिंग लागू करने के लिए भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों से पूर्व मंजूरी भी मिल जाए.

अपनी चिट्ठी में मंत्री गोपाल राय एक आपातकालीन उपाय के रूप में क्लाउड सीडिंग का मूल्यांकन करने और आवश्यक अनुमतियां सुरक्षित करने के लिए दिल्ली सरकार, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारतीय मौसम विभाग और अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों सहित सभी हितधारकों के साथ एक तत्काल बैठक बुलाने की बात लिखी है. विशेष रूप से, दिल्ली सरकार ने शीतकालीन कार्य योजना के तहत विभिन्न उपायों को लागू करने का तय किया है और वायु गुणवत्ता चिंताजनक होने पर तत्काल राहत के लिए सक्रिय रूप से वैकल्पिक समाधान तलाश रही है.

वर्ष 2023 में भी दिल्ली सरकार ने खतरनाक वायु गुणवत्ता वाले दिनों के दौरान क्लाउड सीडिंग को एक आपातकालीन उपाय के रूप में माना, और आईआईटी कानपुर को एक व्यापक प्रस्तुति के साथ आने के लिए कहा था. हालांकि केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियों से कृत्रिम बारिश करने को लेकर क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से इसमें दिल्ली सरकार को सफलता नहीं मिल पाई थी. इसलिए इस बार दिल्ली सरकार पहले से यह सब सुनिश्चित कर लेना चाहती है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा प्रदूषण पर हो रहा पत्र-पत्र खेल (SOURCE: ETV BHARAT)

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विंटर एक्शन प्लान पर उठाए सवाल
उधर, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि दिल्ली वालों को उम्मीद थी कि इस वर्ष 2024 में तो केजरीवाल सरकार जागेगी, पर खेदपूर्ण है कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय जिम्मेदारी भटकाने के लिए केवल पत्र-पत्र खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 14 साल बाद दिल्ली में अगस्त के महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, जानिए- सितंबर में कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें- दिल्ली का मिंटो ब्रिज दो दिन के लिए रहेगा बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: दिल्ली में सर्दियों के दौरान प्रदूषण के स्तर में हर साल बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिलती है. राजधानी की हालत किसी गैस चैंबर जैसी बन जाती है. इस बार ऐसा ना हो, इसके लिए दिल्ली सरकार अभी से तैयारी कर रही है. इसी दिशा में दिल्ली सरकार ने इस बार कृत्रिम बारिश करने का फैसला लिया है. मगर यह बारिश तभी हो सकती है जब केंद्र सरकार और संबंधित अन्य एजेंसियां इस पर सहमति दें. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस संदर्भ में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को एक पत्र लिखा है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से दिल्ली के शीतकालीन वायु प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) का मूल्यांकन करने और आवश्यक अनुमति सुरक्षित करने के लिए हितधारकों के साथ एक तत्काल बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया है.

केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने जिक्र किया है कि हर साल नवंबर में दिल्ली की गंभीर स्थिति को देखते हुए, इस बार कृत्रिम बारिश के विकल्प का आकलन करना अनिवार्य है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि किसी विशेष स्थान पर क्लाउड सीडिंग लागू करने के लिए भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों से पूर्व मंजूरी भी मिल जाए.

अपनी चिट्ठी में मंत्री गोपाल राय एक आपातकालीन उपाय के रूप में क्लाउड सीडिंग का मूल्यांकन करने और आवश्यक अनुमतियां सुरक्षित करने के लिए दिल्ली सरकार, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारतीय मौसम विभाग और अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों सहित सभी हितधारकों के साथ एक तत्काल बैठक बुलाने की बात लिखी है. विशेष रूप से, दिल्ली सरकार ने शीतकालीन कार्य योजना के तहत विभिन्न उपायों को लागू करने का तय किया है और वायु गुणवत्ता चिंताजनक होने पर तत्काल राहत के लिए सक्रिय रूप से वैकल्पिक समाधान तलाश रही है.

वर्ष 2023 में भी दिल्ली सरकार ने खतरनाक वायु गुणवत्ता वाले दिनों के दौरान क्लाउड सीडिंग को एक आपातकालीन उपाय के रूप में माना, और आईआईटी कानपुर को एक व्यापक प्रस्तुति के साथ आने के लिए कहा था. हालांकि केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियों से कृत्रिम बारिश करने को लेकर क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से इसमें दिल्ली सरकार को सफलता नहीं मिल पाई थी. इसलिए इस बार दिल्ली सरकार पहले से यह सब सुनिश्चित कर लेना चाहती है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा प्रदूषण पर हो रहा पत्र-पत्र खेल (SOURCE: ETV BHARAT)

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विंटर एक्शन प्लान पर उठाए सवाल
उधर, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि दिल्ली वालों को उम्मीद थी कि इस वर्ष 2024 में तो केजरीवाल सरकार जागेगी, पर खेदपूर्ण है कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय जिम्मेदारी भटकाने के लिए केवल पत्र-पत्र खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 14 साल बाद दिल्ली में अगस्त के महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, जानिए- सितंबर में कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें- दिल्ली का मिंटो ब्रिज दो दिन के लिए रहेगा बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Last Updated : Aug 31, 2024, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.