ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो ने मनाया 30वां स्थापना दिवस, रोजाना 65 लाख लोग करते हैं सफर - DMRC 30th Foundation DaY - DMRC 30TH FOUNDATION DAY

दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो 3 मई 1995 को अस्तित्व में आया तब से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लगातार विस्तार की ओर है. आज न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर शहरों में भी मेट्रो दौड़ रही है. नौकरीपेशा वालों के लिए मेट्रो किसी वरदान से कम नहीं है.

दिल्ली मेट्रो ने मनाया 30वां स्थापना दिवस
दिल्ली मेट्रो ने मनाया 30वां स्थापना दिवस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 10:24 PM IST

दिल्ली मेट्रो ने मनाया 30वां स्थापना दिवस (ETV BHARAT)

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अस्तित्व में आए 30 साल हो गए. डीएमआरसी ने दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में 393 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क डेवलप किया. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो एनसीआर की लाइफ लाइन बन चुकी है. नियमित 62 से 65 लाख लोग मेट्रो में सफर करते हैं. इससे सड़कों पर ट्रैफिक कम होता है. मेट्रो के चलने से प्रतिवर्ष 6.3 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है, जिससे पर्यावरण संरक्षण भी हो रहा है.

3 मई 1995 को डीएमआरसी अपने अस्तित्व में आया. इसके बाद मेट्रो के संचालन के लिए काम शुरू हुआ. 25 दिसंबर 2002 को शाहदरा से तीस हजारी तक कॉरिडोर के बीच मेट्रो सेवा शुरू हुई. डीएमआरसी ने अपने नेटवर्क के विस्तार पर तेजी से काम किया. निर्धारित समय से पहले वर्ष 2005 में मेट्रो का नेटवर्क 65 किलोमीटर तक पहुंचाया. दूसरे चरण में डीएमआरसी ने 125 किलोमीटर के मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य साढ़े चार साल में पूरा किया.

288 मेट्रो स्टेशन से 65 लाख यात्री करते हैं सफरः वर्तमान में दिल्ली मेट्रो परिचालन नेटवर्क 393 किलोमीटर का है. दिल्ली मेट्रो के रूट पर कुल 288 मेट्रो स्टेशन बने हैं. जहां से 62 से 65 लाख यात्री नियमित सफर करते हैं. मेट्रो का नेटवर्क दिल्ली के साथ राजधानी की सीमा से सेट गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ व बल्लभगढ़ तक पहुंच चुका है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नई दिल्ली के बीच एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक के साथ दिल्ली विश्व के उन देशों में शामिल हो गई है, जहां पर शहर और एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए हाई स्पीड रेल कनेक्टिविटी है.

21380539
दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी को किया गया सम्मानित. (etv bharat.)

4140 फेरे लगा रही मेट्रोः डीएमआरसी अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीएमआरसी के पास 4, 6 और 8 कोच की 300 से ज्यादा ट्रेनें हैं. दिल्ली मेट्रो रोजाना 4140 फेरे लगती है. दिल्ली एनसीआर की लाइफ लाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन लोगों को समय पर गंतव्य पर पहुंचती है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलती है.

21380539
दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी को किया गया सम्मानित. (etv bharat.)

डीएमआरसी कार्मिकों के उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए उन्हें प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार दिए गए. साथ ही, मेट्रो वुमन और मैन ऑफ द ईयर, सर्वश्रेष्ठ स्टेशन, सर्वश्रेष्ठ डिपो एवं राजभाषा पुरस्कार भी दिए गए.

इस वर्ष के विजेता:

  1. मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर: प्रीति कुमारी, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक
  2. मेट्रो मैन ऑफ द ईयर: मोहम्मद अब्दुस्सुएब अहमद, प्रधान यातायात नियंत्रक
  3. सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन: बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन
  4. सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो: शास्त्री पार्क डिपो
  5. राजभाषा पुरस्कार: गोपेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक

ये भी पढ़ें: Delhi Metro launches 'Momentum 2.0' App: यात्रा के साथ-साथ बिजली, गैस, मोबाइल रिचार्ज सहित कई सुविधाएं

पर्यावरण संरक्षण भी कर रहा डीएमआरसीः डीएमआरसी पर्यावरण संरक्षण की भी दिशा में काम कर रहा है. मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस तक के सभी 12 नए स्टेशन इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्लैटिनम के रूप में प्रमाणित हैं. इन स्टेशनों को ऊर्जा संरक्षण के अतिरिक्त कार्बन डाइऑक्साइड की बचत, पानी की बचत, अपशिष्ट प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन और अनुकूलित भवन डिजाइन के लिए विशेष प्रावधानों के साथ डिजाइन किया गया है.

डीएमआरसी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन कम करने के लिए कार्बन क्रेडिट प्राप्त करने वाली विश्व की पहली मेट्रो रेल और रेल आधारित प्रणाली के रूप में प्रमाणित किया जा चुका है. डीएमआरसी ने 6.3 लाख टन प्रतिवर्ष की कमी लाने और इसी प्रकार वैश्विक तापमान में कमी लाने में सहायता की है.

दिल्ली मेट्रो ने मनाया 30वां स्थापना दिवस (ETV BHARAT)

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अस्तित्व में आए 30 साल हो गए. डीएमआरसी ने दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में 393 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क डेवलप किया. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो एनसीआर की लाइफ लाइन बन चुकी है. नियमित 62 से 65 लाख लोग मेट्रो में सफर करते हैं. इससे सड़कों पर ट्रैफिक कम होता है. मेट्रो के चलने से प्रतिवर्ष 6.3 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है, जिससे पर्यावरण संरक्षण भी हो रहा है.

3 मई 1995 को डीएमआरसी अपने अस्तित्व में आया. इसके बाद मेट्रो के संचालन के लिए काम शुरू हुआ. 25 दिसंबर 2002 को शाहदरा से तीस हजारी तक कॉरिडोर के बीच मेट्रो सेवा शुरू हुई. डीएमआरसी ने अपने नेटवर्क के विस्तार पर तेजी से काम किया. निर्धारित समय से पहले वर्ष 2005 में मेट्रो का नेटवर्क 65 किलोमीटर तक पहुंचाया. दूसरे चरण में डीएमआरसी ने 125 किलोमीटर के मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य साढ़े चार साल में पूरा किया.

288 मेट्रो स्टेशन से 65 लाख यात्री करते हैं सफरः वर्तमान में दिल्ली मेट्रो परिचालन नेटवर्क 393 किलोमीटर का है. दिल्ली मेट्रो के रूट पर कुल 288 मेट्रो स्टेशन बने हैं. जहां से 62 से 65 लाख यात्री नियमित सफर करते हैं. मेट्रो का नेटवर्क दिल्ली के साथ राजधानी की सीमा से सेट गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ व बल्लभगढ़ तक पहुंच चुका है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नई दिल्ली के बीच एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक के साथ दिल्ली विश्व के उन देशों में शामिल हो गई है, जहां पर शहर और एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए हाई स्पीड रेल कनेक्टिविटी है.

21380539
दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी को किया गया सम्मानित. (etv bharat.)

4140 फेरे लगा रही मेट्रोः डीएमआरसी अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीएमआरसी के पास 4, 6 और 8 कोच की 300 से ज्यादा ट्रेनें हैं. दिल्ली मेट्रो रोजाना 4140 फेरे लगती है. दिल्ली एनसीआर की लाइफ लाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन लोगों को समय पर गंतव्य पर पहुंचती है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलती है.

21380539
दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी को किया गया सम्मानित. (etv bharat.)

डीएमआरसी कार्मिकों के उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए उन्हें प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार दिए गए. साथ ही, मेट्रो वुमन और मैन ऑफ द ईयर, सर्वश्रेष्ठ स्टेशन, सर्वश्रेष्ठ डिपो एवं राजभाषा पुरस्कार भी दिए गए.

इस वर्ष के विजेता:

  1. मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर: प्रीति कुमारी, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक
  2. मेट्रो मैन ऑफ द ईयर: मोहम्मद अब्दुस्सुएब अहमद, प्रधान यातायात नियंत्रक
  3. सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन: बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन
  4. सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो: शास्त्री पार्क डिपो
  5. राजभाषा पुरस्कार: गोपेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक

ये भी पढ़ें: Delhi Metro launches 'Momentum 2.0' App: यात्रा के साथ-साथ बिजली, गैस, मोबाइल रिचार्ज सहित कई सुविधाएं

पर्यावरण संरक्षण भी कर रहा डीएमआरसीः डीएमआरसी पर्यावरण संरक्षण की भी दिशा में काम कर रहा है. मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस तक के सभी 12 नए स्टेशन इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्लैटिनम के रूप में प्रमाणित हैं. इन स्टेशनों को ऊर्जा संरक्षण के अतिरिक्त कार्बन डाइऑक्साइड की बचत, पानी की बचत, अपशिष्ट प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन और अनुकूलित भवन डिजाइन के लिए विशेष प्रावधानों के साथ डिजाइन किया गया है.

डीएमआरसी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन कम करने के लिए कार्बन क्रेडिट प्राप्त करने वाली विश्व की पहली मेट्रो रेल और रेल आधारित प्रणाली के रूप में प्रमाणित किया जा चुका है. डीएमआरसी ने 6.3 लाख टन प्रतिवर्ष की कमी लाने और इसी प्रकार वैश्विक तापमान में कमी लाने में सहायता की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.