ETV Bharat / state

वुमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के लिए दिल्ली मेट्रो ने किया समय में बदलाव, यहां देखे - Delhi Metro change timing for wpl

Delhi Metro change timing for WPL: दिल्ली मेट्रो ने वुमेंस प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबले के लिए समय में बदलाव किया है. इसका मकसद है कि मैच के समापन के बाद दर्शक अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. पढ़ें पूरी खबर..

Delhi Metro change timing for wpl
Delhi Metro change timing for wpl
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 17, 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो, राजधानी में यातायात का एक बेहतरीन विकल्प है. अपने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो हमेशा बदलाव करता आया है. अगर आप भी मेट्रो से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. दरअसल दिल्ली मेट्रो ने अपने परिचालन ने कुछ बदलाव किए हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबले के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया है.

यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने आज रात 00:15 बजे तक मेट्रो परिचालन जारी रखने का फैसला लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मैच देख कर घर लौटने वाले लोगों को इसका फायदा मिल सके. डीएमआरसी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है कि अरुण जेटली स्टेडियम में आज रात वूमेंस प्रीमियर लीग फाइनल के समापन के बाद दर्शकों की सुविधा के लिए निकटवर्ती दिल्ली गेट स्टेशन (वॉयलेट लाइन पर) से मेट्रो सेवा आधी रात से 00:15 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के दो कॉरिडोर का किया शिलान्यास, 2029 तक पूरा होगा काम

साथ ही यह लिखा गया कि सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों तक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं मैच के खत्म होने के मुताबिक और भी बदलाव किए जा सकते हैं. दिल्ली मेट्रो फाइल मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम को शुभकामनाएं देती है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब डीएमआरसी ने मेट्रो से सचालन में बदलाव किया है. इससे पहले राजधानी में आयोजित हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी मेट्रो के समय में बदलाव किया गया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के चौथे चरण के लिए एल्सटॉम ने उत्पादन किया शुरू,लेटेस्ट सुविधाओं वाले ट्रेन सेट का होगा निर्माण

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो, राजधानी में यातायात का एक बेहतरीन विकल्प है. अपने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो हमेशा बदलाव करता आया है. अगर आप भी मेट्रो से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. दरअसल दिल्ली मेट्रो ने अपने परिचालन ने कुछ बदलाव किए हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबले के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया है.

यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने आज रात 00:15 बजे तक मेट्रो परिचालन जारी रखने का फैसला लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मैच देख कर घर लौटने वाले लोगों को इसका फायदा मिल सके. डीएमआरसी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है कि अरुण जेटली स्टेडियम में आज रात वूमेंस प्रीमियर लीग फाइनल के समापन के बाद दर्शकों की सुविधा के लिए निकटवर्ती दिल्ली गेट स्टेशन (वॉयलेट लाइन पर) से मेट्रो सेवा आधी रात से 00:15 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के दो कॉरिडोर का किया शिलान्यास, 2029 तक पूरा होगा काम

साथ ही यह लिखा गया कि सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों तक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं मैच के खत्म होने के मुताबिक और भी बदलाव किए जा सकते हैं. दिल्ली मेट्रो फाइल मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम को शुभकामनाएं देती है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब डीएमआरसी ने मेट्रो से सचालन में बदलाव किया है. इससे पहले राजधानी में आयोजित हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी मेट्रो के समय में बदलाव किया गया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के चौथे चरण के लिए एल्सटॉम ने उत्पादन किया शुरू,लेटेस्ट सुविधाओं वाले ट्रेन सेट का होगा निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.