नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो, राजधानी में यातायात का एक बेहतरीन विकल्प है. अपने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो हमेशा बदलाव करता आया है. अगर आप भी मेट्रो से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. दरअसल दिल्ली मेट्रो ने अपने परिचालन ने कुछ बदलाव किए हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबले के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया है.
यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने आज रात 00:15 बजे तक मेट्रो परिचालन जारी रखने का फैसला लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मैच देख कर घर लौटने वाले लोगों को इसका फायदा मिल सके. डीएमआरसी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है कि अरुण जेटली स्टेडियम में आज रात वूमेंस प्रीमियर लीग फाइनल के समापन के बाद दर्शकों की सुविधा के लिए निकटवर्ती दिल्ली गेट स्टेशन (वॉयलेट लाइन पर) से मेट्रो सेवा आधी रात से 00:15 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
साथ ही यह लिखा गया कि सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों तक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं मैच के खत्म होने के मुताबिक और भी बदलाव किए जा सकते हैं. दिल्ली मेट्रो फाइल मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम को शुभकामनाएं देती है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब डीएमआरसी ने मेट्रो से सचालन में बदलाव किया है. इससे पहले राजधानी में आयोजित हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी मेट्रो के समय में बदलाव किया गया था.