नई दिल्ली: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन ने कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकान चलाने वालों से दुकान बंद रखने की अपील की है. एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी इरशाद कुरैशी ने कहा कि ऐसे दुकानदारों से यह कहा गया है कि अगर वे दुकान बंद नहीं कर सकते तो ऐसा इंतजाम करें कि किसी की भावनाएं आहत न हो और कांवड़ यात्रियों को कोई परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन सभी धर्मों की भावना का सम्मान करती है, ताकि किसी की आस्था को नुकसान न पहुंचे. साथ ही देश का माहौल अच्छ बना रहे. इरशाद कुरैशी ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम से भी मांग की है कि दिल्ली की सड़कों पर अवैध रूप से बेची जा रही मीट की दुकानों को भी बंद किया जाए.
यह भी पढ़ें- ‘नेमप्लेट पर फंसी भाजपा? कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया, कहा, हार को पचा नहीं पा रही BJP
उन्होंने कहा कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सड़क किनारे अवैध रूप से मीट बेचा जाता है, लेकिन दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम इस तरफ आंखें मूंदे बैठे हैं. इस तरह की दुकानों पर हाइजीन का जरा भी ख्याल नहीं रखा जाता, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन ने इस संबंध में दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस से कई बार शिकायत भी कर चुका है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है.
यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा आज से शुरू, जानिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों के कांवड़ियों का क्या होगा रूट?