ETV Bharat / state

ओल्ड राजेंद्र नगर में हादसे के बाद जागा निगम, मेयर शैली ओबरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को कार्रवाई के लिए कहा - rajendra nagar coaching incident - RAJENDRA NAGAR COACHING INCIDENT

Rajendra nagar coaching incident: राजधानी के राजेंद्र नगर में हादसे के बाद मेयर एक्शन मोड में आ गई हैं. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मेयर शैली ओबरॉय
मेयर शैली ओबरॉय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 28, 2024, 1:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग में 3 छात्रों की मौत के बाद शासन- प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस घटना को लेकर मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि यह बहुत ही चौंकाने वाली घटना है. इस घटना की गहन जांच और त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जरूरत है. यह सुनिश्चित करना भी हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली के किसी भी हिस्से में ऐसी घटना दोबारा न हो.

उन्होंने बताया कि एमसीडी आयुक्त को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि, पूरी दिल्ली में ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चलाते हुए बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही इस घटना के लिए एमसीडी के किसी अधिकारी के जिम्मेदार होने की उसकी पहचान करने के साथ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. दिल्ली मेयर ने आगे कहा, यदि कोई अधिकारी इसमें दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- पानी भरा, बिजली गई...बंद हो गया लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक डोर...चीखते-चिल्लाते चली गई जान; जानिए- हादसे की पूरी वजह

गौरतलब है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राउज आईएएस स्‍टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से उसमें फंसकर तीन छात्रों की मौत हो गई है. इसमें तेलंगाना की तान्या सोनी, उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव और केरल के नवीन शामिल हैं. स्टूडेंट्स ने बताया कि लाइब्रेरी बेसमेंट में थी और यहां से इमरजेंसी एग्जिट की कोई व्यवस्था नहीं थी.

यह भी पढ़ें- कोचिंग सेंटर में घुसा बारिश का पानी, तीन छात्रों की मौत; स्वाति मालीवाल बोलीं- बेसमेंट गैरकानूनी, पैसा दो काम हो जाता है

नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग में 3 छात्रों की मौत के बाद शासन- प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस घटना को लेकर मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि यह बहुत ही चौंकाने वाली घटना है. इस घटना की गहन जांच और त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जरूरत है. यह सुनिश्चित करना भी हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली के किसी भी हिस्से में ऐसी घटना दोबारा न हो.

उन्होंने बताया कि एमसीडी आयुक्त को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि, पूरी दिल्ली में ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चलाते हुए बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही इस घटना के लिए एमसीडी के किसी अधिकारी के जिम्मेदार होने की उसकी पहचान करने के साथ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. दिल्ली मेयर ने आगे कहा, यदि कोई अधिकारी इसमें दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- पानी भरा, बिजली गई...बंद हो गया लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक डोर...चीखते-चिल्लाते चली गई जान; जानिए- हादसे की पूरी वजह

गौरतलब है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राउज आईएएस स्‍टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से उसमें फंसकर तीन छात्रों की मौत हो गई है. इसमें तेलंगाना की तान्या सोनी, उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव और केरल के नवीन शामिल हैं. स्टूडेंट्स ने बताया कि लाइब्रेरी बेसमेंट में थी और यहां से इमरजेंसी एग्जिट की कोई व्यवस्था नहीं थी.

यह भी पढ़ें- कोचिंग सेंटर में घुसा बारिश का पानी, तीन छात्रों की मौत; स्वाति मालीवाल बोलीं- बेसमेंट गैरकानूनी, पैसा दो काम हो जाता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.