नई दिल्ली : साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में कॉमन टॉयलेट का फ्लश न दबाने पर पड़ोसी आपस में भिड़ गए. आरोपी परिवार ने एकजुट होकर हमला कर एक युवक की हत्या कर दी. हमले में मृतक के भाई और दोस्त को भी गंभीर चोटें आई हैं
दिल्ली के गोविंदपुरी में कॉमन टॉयलेट की सफाई को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए. शुक्रवार देर रात हुए विवाद में आपसी झगड़े में पड़ोसियों ने दो भाइयों और बीच बचाव में आए दोस्त की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दो लोगों के घायल होने की भी खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पड़ोसी परिवार को हिरासत में लिया है. आरोपी परिवार ने चाकू से हमला किया था. वहीं क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. गोविंदपुरी थाने ने मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है.
टॉयलेट का फ्लश नहीं दबाने पर हत्या : टना शुक्रवार देर रात दिल्ली के गोविंदपुरी गली नंबर 6 में बिल्डिंग 482 की पहली मंजिल पर सागर अपने भाई और दोस्त के साथ किराए के फ्लैट में रह रहा था. उनके सामने ही भीकम रहता है. वह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता है. दोनों का शौचालय साझा था. झगड़ा तब शुरू हुआ जब नाबालिग ने साझा शौचालय का इस्तेमाल किया और फ्लश नहीं किया.
डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने दी जानकारी : इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को देर रात 12 बजे के बाद झगड़े की सूचना मिली थी. पता चला कि पड़ोसियों ने पिटाई की थी. इनको एम्स ट्रामा सेंटर में ले जाया गया था, जहां पर सुबह तीन बजे एक की मौत हो गई. एक की हालत अभी ठीक नहीं है, वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. जबकि तीसरे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. मौत सीने और चेहरे पर चाकू लगने और हार्ट फेल होने से हुई है. क्राइम टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया था.युवक का चेहरा और सिर पत्थर से कुचला, दिल्ली के नरेला में सनसनीखेज मर्डर - Young man murdered in Delh |