ETV Bharat / state

दिल्ली में बंपर नामांकन के नाम रहा शनिवार, 51 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 71 पर्चे - DELHI LOKSABHA ELECTION 2024 - DELHI LOKSABHA ELECTION 2024

दिल्ली की सभी सात सीटों पर हर दिना नामांकन कराया जा रहा है. शनिवार का दिन बंपन नामांकन के नाम रहा. 51 प्रत्याशियों ने 71 पर्चे दाखिल किए.

दिल्ली में नामांकन के बाद उत्साह में प्रत्याशी.
दिल्ली में नामांकन के बाद उत्साह में प्रत्याशी. ((PHOTO- ETV BHARAT))
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 7:08 AM IST

Updated : May 5, 2024, 8:03 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में 18वीं लोकसभा के चुनाव में नामांकन करने की प्रक्रिया के छठे दिन 51 प्रत्याशियों ने 71 नामांकन पत्र दाखिल किए. इस तरह शनिवार दिन पूरी तरह नामांकन के नाम रहा. अब सोमवार को दिल्ली में नामांकन का अंतिम दिन है. अभी तक दिल्ली की सात सीटों पर दलीय और निर्दलीय कुल 140 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. नामांकन करने वालों में प्रमुख रूप से नई दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार, चांदनी चौक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल शामिल रहे.

इससे पहले शुक्रवार को भी नामांकन के पांचवें दिन भी सातों सीटों पर 33 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. छठे दिन चांदनी चौक से पांच, नई दिल्ली से 11, दक्षिणी दिल्ली सीट से सात, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चार, पूर्वी दिल्ली से छह, पश्चिमी दिल्ली से आठ और उत्तर पूर्वी दिल्ली से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.

बता दें कि दिल्ली में 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है, जो छह मई तक चलेगी. इस तरह दिल्ली में अभी तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या 140 हो गई है. चांदनी चौक पर नामांकन करने वालों में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल, डमी प्रत्याशी के तौर पर उनकी पत्नी सरिता अग्रवाल ने भी नामांकन किया. इनके अलावा राष्ट्रीय मंगलम पार्टी से राहुल शर्मा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से विनोद कुमार गुप्ता, निर्दलीय पीयूष नरूला ने नामांकन किया.

यह भी पढ़ेंः कन्हैया के रोड शो के बहाने INDIA गठबंधन के 'शक्ति प्रदर्शन' की तैयारी, राहुल गांधी होंगे शामिल!

पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार, डमी प्रत्याशी के रूप में कुलदीप की पत्नी दीपा, भाजपा से डमी प्रत्याशी संदीप मल्होत्रा, बहुजन समाज पार्टी से वकार चौधरी, निर्दलीय ओम शंकर पांडेय और अरुणिमा गौतम ने नामांकन किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली से बहुजन समाज पार्टी से अशोक कुमार, निर्दलीय बिरपाल सिंह, अकेशन दत, राजबीर, योगेश स्वामी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेकुलर) से राजेश गाबा, जागरूक जनता पार्टी से नरेश चांद शर्मा और जय हिन्द नेशनल पार्टी से आकाश श्रीवास्तव ने नामांकन किया.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी से विजय बौद्ध, बहुजन द्रविड़ पार्टी से महेंदर सिंह, निर्दलीय सत्य प्रकाश, अदिति और नरेश ने नामांकन किया. नई दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती, सोमनाथ भारती के डमी प्रत्याशी संजय पथेला, नवरंग कांग्रेस पार्टी से प्रेम सिंह, अटल जनशक्ति पार्टी से बीरेंद्र कुमार दुबे, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से मनोज कुमार शर्मा, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से दिनेश कुमार ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, कई नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली

इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा, डमी प्रत्याशी के तौर पर उनके बेटे विनय मिश्रा, निर्दलीय राजीव कांत मिश्रा, जरनैल सिंह, समाज विकास क्रांति पार्टी से चमन लाल वर्मा, फेकन रजक, राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी से अमित कुमार सिंह और असंख्य समाज पार्टी से रणधीर कुमार ने नामांकन दाखिल किया है. दक्षिणी दिल्ली से निर्दलीय दीपक कपिला, राम गोपाल, शाने हिंद फोरम से अवधेश कुमार सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) से अरुण कुमार, भारतीय जवान किसान पार्टी से सुरिंदर कुमार, इंडिया ग्रींस पार्टी से बिहारी लाल जालंधरी और आप प्रत्याशी सहीराम के पुत्र ने विक्रम सहीराम ने डमी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. जयप्रकाश अग्रवाल ने नामांकन के चार सेट, सोमनाथ भारती ने तीन, जय प्रकाश की पत्नी सरिता अग्रवाल ने तीन, कुलदीप कुमार ने दो और कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी दो दो सेट दाखिल किए.

लोकसभा सीट - नामांकन की संख्या
चांदनी चौक - पांच
उत्तर पूर्वी - 10
पूर्वी - छह
नई दिल्ली - 11
उत्तर पश्चिम - चार
पश्चिमी दिल्ली - आठ
दक्षिणी दिल्ली - सात

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में 18वीं लोकसभा के चुनाव में नामांकन करने की प्रक्रिया के छठे दिन 51 प्रत्याशियों ने 71 नामांकन पत्र दाखिल किए. इस तरह शनिवार दिन पूरी तरह नामांकन के नाम रहा. अब सोमवार को दिल्ली में नामांकन का अंतिम दिन है. अभी तक दिल्ली की सात सीटों पर दलीय और निर्दलीय कुल 140 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. नामांकन करने वालों में प्रमुख रूप से नई दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार, चांदनी चौक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल शामिल रहे.

इससे पहले शुक्रवार को भी नामांकन के पांचवें दिन भी सातों सीटों पर 33 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. छठे दिन चांदनी चौक से पांच, नई दिल्ली से 11, दक्षिणी दिल्ली सीट से सात, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चार, पूर्वी दिल्ली से छह, पश्चिमी दिल्ली से आठ और उत्तर पूर्वी दिल्ली से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.

बता दें कि दिल्ली में 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है, जो छह मई तक चलेगी. इस तरह दिल्ली में अभी तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या 140 हो गई है. चांदनी चौक पर नामांकन करने वालों में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल, डमी प्रत्याशी के तौर पर उनकी पत्नी सरिता अग्रवाल ने भी नामांकन किया. इनके अलावा राष्ट्रीय मंगलम पार्टी से राहुल शर्मा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से विनोद कुमार गुप्ता, निर्दलीय पीयूष नरूला ने नामांकन किया.

यह भी पढ़ेंः कन्हैया के रोड शो के बहाने INDIA गठबंधन के 'शक्ति प्रदर्शन' की तैयारी, राहुल गांधी होंगे शामिल!

पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार, डमी प्रत्याशी के रूप में कुलदीप की पत्नी दीपा, भाजपा से डमी प्रत्याशी संदीप मल्होत्रा, बहुजन समाज पार्टी से वकार चौधरी, निर्दलीय ओम शंकर पांडेय और अरुणिमा गौतम ने नामांकन किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली से बहुजन समाज पार्टी से अशोक कुमार, निर्दलीय बिरपाल सिंह, अकेशन दत, राजबीर, योगेश स्वामी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेकुलर) से राजेश गाबा, जागरूक जनता पार्टी से नरेश चांद शर्मा और जय हिन्द नेशनल पार्टी से आकाश श्रीवास्तव ने नामांकन किया.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी से विजय बौद्ध, बहुजन द्रविड़ पार्टी से महेंदर सिंह, निर्दलीय सत्य प्रकाश, अदिति और नरेश ने नामांकन किया. नई दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती, सोमनाथ भारती के डमी प्रत्याशी संजय पथेला, नवरंग कांग्रेस पार्टी से प्रेम सिंह, अटल जनशक्ति पार्टी से बीरेंद्र कुमार दुबे, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से मनोज कुमार शर्मा, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से दिनेश कुमार ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, कई नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली

इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा, डमी प्रत्याशी के तौर पर उनके बेटे विनय मिश्रा, निर्दलीय राजीव कांत मिश्रा, जरनैल सिंह, समाज विकास क्रांति पार्टी से चमन लाल वर्मा, फेकन रजक, राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी से अमित कुमार सिंह और असंख्य समाज पार्टी से रणधीर कुमार ने नामांकन दाखिल किया है. दक्षिणी दिल्ली से निर्दलीय दीपक कपिला, राम गोपाल, शाने हिंद फोरम से अवधेश कुमार सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) से अरुण कुमार, भारतीय जवान किसान पार्टी से सुरिंदर कुमार, इंडिया ग्रींस पार्टी से बिहारी लाल जालंधरी और आप प्रत्याशी सहीराम के पुत्र ने विक्रम सहीराम ने डमी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. जयप्रकाश अग्रवाल ने नामांकन के चार सेट, सोमनाथ भारती ने तीन, जय प्रकाश की पत्नी सरिता अग्रवाल ने तीन, कुलदीप कुमार ने दो और कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी दो दो सेट दाखिल किए.

लोकसभा सीट - नामांकन की संख्या
चांदनी चौक - पांच
उत्तर पूर्वी - 10
पूर्वी - छह
नई दिल्ली - 11
उत्तर पश्चिम - चार
पश्चिमी दिल्ली - आठ
दक्षिणी दिल्ली - सात

Last Updated : May 5, 2024, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.