नई दिल्ली: देश भर में होली का त्योहार बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाय जा रहा है. हर कोई रंगों में सरोबार है और एक दूसरे को रंगोत्सव होली की बधाई दे रहा है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने होली के मौके पर कमला मार्केट स्थित महिला थाने पहुंचकर महिला पुलिसकर्मियों से और स्थानीय लोगों के साथ होली मनाई. उपराज्यपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (Twitter) पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ होली का त्योहार मानते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.
LG ने दी होली की शुभकामनाएं: विनय कुमार सक्सेना ने अपने पोस्ट में लिखा है, "इस साल की होली श्रधानंद मार्ग कमला ऑल वुमेन थाने पर कार्य कर्तव्यनिष्ठ महिला पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों के साथ इसके पहले राज निवास की सुरक्षा में सुरक्षा कर्मियों के साथ भी परिवार संग होली की खुशियां साझा की है." उपराज्यपाल ने त्योहार के दिन अपने घरों से दूर, देश और दिल्ली की सेवा में लगे, प्रत्येक व्यक्ति को होली की विशेष शुभकामनाएं दी है. इस दौरान उनके साथ सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम हर्षवर्धन भी मौजूद रहें.
गौरतलब है कि दिल्ली में इस बार सियासत की होली अलग ही रंग में खेली जा रही है. एक तरफ जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री ED रिमांड पर है, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली बीजेपी दफ्तर में बीजेपी के आला नेता होली के रंगों में रंगे दिखे. अन्य राजनीतिक पार्टियां भी अपने दफ्तर में होली का जश्न मना रही है.