ETV Bharat / state

केजरवील के नाम पर शराब विक्रेताओं से पैसे मांग रहा था IAS, एलजी ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश

दिल्ली शराब घोटाले मामले में एक नया विवाद सामने आया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब विक्रेताओं से पैसे मांगने के आरोप में आईएएस अधिकारी अमरनाथ तलवड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही गृह मंत्रालय से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है.

सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2024, 7:40 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 10:16 AM IST

दिल्ली शराब घोटाले मामला

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी दिल्ली सरकार एक बार फिर से विवादों में आ गई है. दरअसल एक आईएएस अधिकारी अमरनाथ तलवड़े पर आरोप लगा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के कहने पर शराब विक्रेताओं से उन्होंने पैसे मांगे थे. अब दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के नेतृत्व में की गई जांच में यह पाया गया है कि दिल्ली सरकार में तैनात रहे एक आईएएस अधिकारी अमरनाथ तलवड़े ने शराब विक्रेताओं से पैसा इकट्ठा करने के लिए दबाव डाला था. इस मामले में उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारी अमरनाथ तलबड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिए हैं. साथ ही गृह मंत्रालय से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. फिलहाल यह अधिकारी अरुणाचल प्रदेश में तैनात है.

वहीं, एलजी कार्यालय से जारी एक बयान में यह बताया गया है कि दिल्ली में कथित तौर पर शराब घोटाले में आप सरकार और शराब कारोबारी के बीच हुई गहरी मिली भगत का खुलासा करता है, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह भी शामिल है. दिल्ली एफएसएल लैब में परीक्षण के बाद यह साबित हो गई कि उस ऑडियो क्लिप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शुरु से कहती आ रही है कि दिल्ली में जो शराब घोटाला हुआ है उसके किंगपिन अरविंद केजरीवाल है. एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया जिसमें एक आईएएस अधिकारी अरविंद केजरीवाल के नाम से पैसे मांग रहा है. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल जांच से भाग रहे हैं. जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 300 करोड़ रुपए की मनी ट्रेल हुई है. के. अरविन जो मनीष सिसोदिया के पर्सनल सेक्रेटरी है उन्होंने भी कहा है कि कैसे 5% से 12% का कमीशन का प्रपोजल दिया गया और यह डील दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ है. अब वह दिन दूर नहीं जब केजरीवाल भी अपने साथी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ जेल में होंगे.

दिल्ली शराब घोटाले मामला

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी दिल्ली सरकार एक बार फिर से विवादों में आ गई है. दरअसल एक आईएएस अधिकारी अमरनाथ तलवड़े पर आरोप लगा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के कहने पर शराब विक्रेताओं से उन्होंने पैसे मांगे थे. अब दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के नेतृत्व में की गई जांच में यह पाया गया है कि दिल्ली सरकार में तैनात रहे एक आईएएस अधिकारी अमरनाथ तलवड़े ने शराब विक्रेताओं से पैसा इकट्ठा करने के लिए दबाव डाला था. इस मामले में उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारी अमरनाथ तलबड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिए हैं. साथ ही गृह मंत्रालय से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. फिलहाल यह अधिकारी अरुणाचल प्रदेश में तैनात है.

वहीं, एलजी कार्यालय से जारी एक बयान में यह बताया गया है कि दिल्ली में कथित तौर पर शराब घोटाले में आप सरकार और शराब कारोबारी के बीच हुई गहरी मिली भगत का खुलासा करता है, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह भी शामिल है. दिल्ली एफएसएल लैब में परीक्षण के बाद यह साबित हो गई कि उस ऑडियो क्लिप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शुरु से कहती आ रही है कि दिल्ली में जो शराब घोटाला हुआ है उसके किंगपिन अरविंद केजरीवाल है. एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया जिसमें एक आईएएस अधिकारी अरविंद केजरीवाल के नाम से पैसे मांग रहा है. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल जांच से भाग रहे हैं. जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 300 करोड़ रुपए की मनी ट्रेल हुई है. के. अरविन जो मनीष सिसोदिया के पर्सनल सेक्रेटरी है उन्होंने भी कहा है कि कैसे 5% से 12% का कमीशन का प्रपोजल दिया गया और यह डील दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ है. अब वह दिन दूर नहीं जब केजरीवाल भी अपने साथी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ जेल में होंगे.

Last Updated : Jan 20, 2024, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.