नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का मौसम आ गया है. शनिवार को भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने अगले चार से पांच दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है. एक दिन पहले दिल्ली का तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस था.
मौसम विभाग ने रविवार से मंगलवार तक तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दिल्ली में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है. मंगलवार के बाद भी वर्षा का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 70 प्रतिशत तक रहेगा. इसके साथ ही 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चलेगी और आज भी बारिश की संभावना बताई गई है.
ऐसी रहेगी दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज रविवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 174, गुरुग्राम में 149, गाजियाबाद में 108, ग्रेटर नोएडा में 85 और नोएडा में 98 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के मुंडका में सबसे अधिक 226 अंक AQI बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के 14 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 114, एनएसआईटी द्वारका में 103, डीटीयू में 192, सिरी फोर्ट में 104, सोनिया विहार में 159, रोहिणी में 104, नरेला में 113, वजीरपुर में 114, श्री अरविंदो मार्ग में 102, पूषा में 120 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.
शादीपुर में 71, आईटीओ में 74, मंदिर मार्ग में 54, पंजाबी बाग में 98, लोधी रोड में 49, नॉर्थ कैंपस डीयू में 85, आईजीआई एयरपोर्ट में 62, मथुरा रोड में 81, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 96, नेहरू नगर में 91, अशोक विहार में 80, नजफगढ़ में 72, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 76, ओखला फेस 2 में 90, बवाना में 87 और दिलशाद गार्डन में 88 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः मॉनसून से निपटने की अधूरी तैयारियों को पूरा करेंगे अफसर, आज से कैंसिल हुई सीनियर अफसरों की छुट्टियां
यह भी पढ़ेंः 'ग्राउंड रियलिटी' चेक करने को सड़क पर उतरे दिल्ली LG वीके सक्सेना, इलाकों के दौरे पर अफसरों को दिए ये निर्देश