ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने 256 जजों का किया ट्रांसफर, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की सूची

दिल्ली HC ने उच्च और निचली अदालतों में 256 न्यायाधीशों का तबादला 50 से ज्यादा न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की सूची

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2024, 8:41 AM IST

Updated : Oct 28, 2024, 9:03 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने दिल्ली में 250 से ज्यादा जजों के ट्रांसफर कर दिए हैं. यह ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कंवलजीत अरोड़ा के द्वारा जारी किए गए 25 पेज और चार पेज के दो अलग-अलग आदेशों में दिल्ली में जिला और सेशन कोर्ट में कार्यरत 256 जजों और न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. इनमें 50 से ज्यादा ऐसे न्यायिक अधिकारी भी शामिल हैं, जो दिल्ली न्यायिक सेवा में चयनित होने के बाद अपना प्रशिक्षण पूरा करके आए हैं.

दिल्ली न्यायिक सेवा में 233 और दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में 23 का तबादला
अब उनको दिल्ली न्यायिक सेवा में प्राथमिकता दी गई है. दिल्ली न्यायिक सेवा में 233 और दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में 23 न्यायिक अधिकारियों को नई तैनाती दी गई. इनमें दो-तीन जजों के तबादले प्रमुख हैं. इनमें उन जज का भी ट्रांसफर किया गया है जो भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मामले को देख रही थी.

दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने तत्काल प्रभाव से तबादल सूची जारी की
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से तबादलों की सूची जारी की. सूची के अनुसार,अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जितेंद्र सिंह को विशेष न्यायाधीश के रूप में राऊज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है. विशेष न्यायाधीश राकेश सयाल के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह अदालत खाली थी. वे स्पेशल कोर्ट में विधायकों के खिलाफ चल रहे मामलों की सुनवाई कर रहे थे.पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक अमानतुल्लाह खान के मामलों की भी उन्होंने सुनवाई की.

स्पेशल जज छवि कपूर का ट्रांसफर राउज एवेन्यू कोर्ट में किया गया
पटियाला हाउस कोर्ट में पोक्सो कोर्ट की स्पेशल जज छवि कपूर का ट्रांसफर भी राऊज एवेन्यू कोर्ट में किया गया है. छवि कपूर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप को वापस लेने के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा लगाई गई क्लोजर रिपोर्ट के मामले में सुनवाई कर रही थी. एडिशनल सेशन जज गोमती मनोचा ने विशेष न्यायाधीश छवि कपूर का स्थान लिया है. अब वह बृजभूषण शरण सिंह के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट के मामले में भी सुनवाई करेंगी.

एनसीपीसीआर और लोकायुक्त में अन्य विभागों के प्रतिनियुक्ति पर गए जजों को वापस भेजा : हाईकोर्ट ने एनसीपीसीआर और लोकायुक्त में अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर गए जजों को वापस भेज दिया है..कई मजिस्ट्रेटों को रिक्त और नई अदालतों में स्थानांतरित कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में 7 कोर्ट परिसर में 11 जिलों के जिला न्यायालय चलते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में जज कार्यरत हैं. समय-समय पर इनके ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया चलती रहती है. इसी क्रम में अबकी बार बड़े स्तर पर यह तबादले किए गए हैं. यह सात कोर्ट परिसर कड़कड़डूमा, साकेत, पटियाला हाउस, रोहिणी, द्वारका, राउज एवेन्यू और तीस हजारी के नाम से संचालित हैं. इसके अलावा दिल्ली राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग और जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की भी अदालतें दिल्ली में संचालित हैं, जनमे एक जज और बाकी दो आयोग के सदस्य मामलों की सुनवाई करते हैं.

ये भी पढ़ें : रोहिंग्या शरणार्थी बच्चों को स्कूलों में दाखिला नहीं मिलने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने 48 वर्षीय हथिनी रंजीता को असम से दिल्ली स्थानांतरित करने पर लगाई रोक

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने दिल्ली में 250 से ज्यादा जजों के ट्रांसफर कर दिए हैं. यह ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कंवलजीत अरोड़ा के द्वारा जारी किए गए 25 पेज और चार पेज के दो अलग-अलग आदेशों में दिल्ली में जिला और सेशन कोर्ट में कार्यरत 256 जजों और न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. इनमें 50 से ज्यादा ऐसे न्यायिक अधिकारी भी शामिल हैं, जो दिल्ली न्यायिक सेवा में चयनित होने के बाद अपना प्रशिक्षण पूरा करके आए हैं.

दिल्ली न्यायिक सेवा में 233 और दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में 23 का तबादला
अब उनको दिल्ली न्यायिक सेवा में प्राथमिकता दी गई है. दिल्ली न्यायिक सेवा में 233 और दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में 23 न्यायिक अधिकारियों को नई तैनाती दी गई. इनमें दो-तीन जजों के तबादले प्रमुख हैं. इनमें उन जज का भी ट्रांसफर किया गया है जो भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मामले को देख रही थी.

दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने तत्काल प्रभाव से तबादल सूची जारी की
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से तबादलों की सूची जारी की. सूची के अनुसार,अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जितेंद्र सिंह को विशेष न्यायाधीश के रूप में राऊज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है. विशेष न्यायाधीश राकेश सयाल के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह अदालत खाली थी. वे स्पेशल कोर्ट में विधायकों के खिलाफ चल रहे मामलों की सुनवाई कर रहे थे.पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक अमानतुल्लाह खान के मामलों की भी उन्होंने सुनवाई की.

स्पेशल जज छवि कपूर का ट्रांसफर राउज एवेन्यू कोर्ट में किया गया
पटियाला हाउस कोर्ट में पोक्सो कोर्ट की स्पेशल जज छवि कपूर का ट्रांसफर भी राऊज एवेन्यू कोर्ट में किया गया है. छवि कपूर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप को वापस लेने के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा लगाई गई क्लोजर रिपोर्ट के मामले में सुनवाई कर रही थी. एडिशनल सेशन जज गोमती मनोचा ने विशेष न्यायाधीश छवि कपूर का स्थान लिया है. अब वह बृजभूषण शरण सिंह के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट के मामले में भी सुनवाई करेंगी.

एनसीपीसीआर और लोकायुक्त में अन्य विभागों के प्रतिनियुक्ति पर गए जजों को वापस भेजा : हाईकोर्ट ने एनसीपीसीआर और लोकायुक्त में अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर गए जजों को वापस भेज दिया है..कई मजिस्ट्रेटों को रिक्त और नई अदालतों में स्थानांतरित कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में 7 कोर्ट परिसर में 11 जिलों के जिला न्यायालय चलते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में जज कार्यरत हैं. समय-समय पर इनके ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया चलती रहती है. इसी क्रम में अबकी बार बड़े स्तर पर यह तबादले किए गए हैं. यह सात कोर्ट परिसर कड़कड़डूमा, साकेत, पटियाला हाउस, रोहिणी, द्वारका, राउज एवेन्यू और तीस हजारी के नाम से संचालित हैं. इसके अलावा दिल्ली राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग और जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की भी अदालतें दिल्ली में संचालित हैं, जनमे एक जज और बाकी दो आयोग के सदस्य मामलों की सुनवाई करते हैं.

ये भी पढ़ें : रोहिंग्या शरणार्थी बच्चों को स्कूलों में दाखिला नहीं मिलने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने 48 वर्षीय हथिनी रंजीता को असम से दिल्ली स्थानांतरित करने पर लगाई रोक

Last Updated : Oct 28, 2024, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.