नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जून की जलाती गर्मी से लोगों को बुधवार शाम थोड़ी राहत मिली. दिल्ली एनसीआर में देर रात से ही तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी भी देखी जा रही है. मौसम विभाग ने बुधवार सुबह ही बारिश-आंधी की जानकारी दे दी थी.
सुबह के वक्त भी राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है. लगातार एक महीने से अधिक समय से प्रचंड गर्मी और लू से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर को बुधवार की रात थोड़ी राहत मिली है. रात करीब 10 बजे से मौसम अचानक बदल गया और धूल भरी आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई.
मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली जिससे तापमान में कुछ कमी आई है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बुधवार न्यूनतम तापमान 36.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 44.57 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
IMD की माने तो दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को अच्छी बारिश हो सकती है. अनुमान जताया जा रहा है कि दिन का तापमान करीब एक महीने बाद 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है. इसके अलावा आंधी की संभावना भी बनी हुई है. दिल्ली में सुबह के समय तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
दिल्ली में कैसी है हवा?
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 224 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 189, गुरुग्राम में 203, गाजियाबाद में 218, ग्रेटर नोएडा में 284 और नोएडा में 258 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के अलीपुर में 347, चांदनी चौक में 319 सबसे अधिक AQI बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 23 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 294, डीटीयू मधु 254, सिरी फोर्ट में 208, एनएसआईटी द्वारका में 269, मथुरा रोड में 204, पटपड़गंज में 289, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 204, अशोक विहार में 209, अशोक बिहार में 238, जहांगीरपुरी में 273, रोहिणी में 262, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 220, नरेला में 257, ओखला फेस 2 में 222, वजीरपुर में 235, बवाना में 244, श्री अरविंदो मार्ग में 213, पूषा में 251, मुंडका में 263, आनंद विहार में 286, बुराड़ी क्रॉसिंग में 240 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से उपर और 200 के बीच में बना हुआ है. दिलशाद गार्डन में 176, नजफगढ़ में 194, पंजाबी बाग में 188, आरके पुरम 186, मंदिर मार्ग में 163, आया नगर में 174, लोधी रोड में 165, आईटीओ में 114 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- बदलने वाला है दिल्ली का मौसम, गिरेंगी बूंदें-छाएंगे बादल ! रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कह दी ये बड़ी बात