ETV Bharat / state

कावंड़‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए द‍िल्‍ली सरकार बना रही 200 कांवड़ कैंप, इन जिलों में बनेंगे ज्‍यादा शिविर, जान‍िए पूरी योजना - Kanwar Camp in Delhi - KANWAR CAMP IN DELHI

Kanwar Yatra 2024: राजधानी दिल्ली में सावन के महीने में शिव भक्तों के लिए इस बार दिल्ली सरकार अलग-अलग स्थानों में कुल 200 कावड़ शिविर लगाएगी.

द‍िल्‍ली सरकार बना रही 200 कांवड़ कैंप,
द‍िल्‍ली सरकार बना रही 200 कांवड़ कैंप, (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 11, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 6:58 PM IST

नई दिल्ली: भगवान शिव के सबसे प्रिय सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. संयोगवश इस साल सावन का पहला सोमवार भी 22 जुलाई को पड़ रहा है. सावन की शुरुआत के साथ कावड़ यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार ने इस बार कांवड़‍ियों के ल‍िए खास इंतजाम करने की योजना बनाई है. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर इस बार दिल्लीभर में 200 जगहों पर कावड़ यात्रा सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ज‍िसमें तमाम सुविधाओं का खास इंतजाम किया जाएगा.

सावन माह के दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली के श्रद्धालु उत्तराखंड के गोमुख, ऋषिकेश और हरिद्वार से कावड़ लेकर आते हैं. वहीं, हरियाणा और राजस्थान के कावड़ियां भी बड़ी संख्‍या में द‍िल्‍ली से होकर गुजरते हैं. इन सभी की सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार ने इस बार बड़ी संख्या में कावड़ शिविरों का आयोजन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. हालांकि, इस तरह के कावड़ शिविरों का आयोजन धार्मिक, सामाजिक और दूसरी स्‍वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भी क‍िया जाता है.

द‍िल्‍ली सरकार की ओर से इतनी बड़ी संख्या में आयोज‍ित होने वाले इन कावड़ शिविरों का पूरा ज‍िम्‍मा राजस्व विभाग संभालता है. राजस्व विभाग की ओर से इस बार दिल्लीभर में जो कावड़ श‍िव‍िरों का आयोजन किया जाएगा, उनमें ज्यादातर शिविर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली और शाहदरा जिलों के अंतर्गत लगाए जाएंगे. इसकी बड़ी वजह यह भी है कि इन इलाकों से बड़ी संख्या में कावड़ियां होकर गुजरते हैं.

द‍िल्‍ली सरकार की ओर से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 40 कावड़ शिविर लगाए जाएंगे. वहीं, ईस्ट दिल्ली में 30 और शाहदरा जिले में 17 कावड़ शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली के अलग-अलग रास्ते पर भी खास जगहों पर इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा. आगामी 22 जुलाई से इन शिविरों में शिव भक्त कावड़ियों के ठहरने के इंतजामों के साथ-साथ बिजली, पानी और शौचालय आद‍ि जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी व‍िशेष ख्‍याल रखा जाएगा.

सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम और एंबुलेंस भी रहेगी तैनात: कावड़ यात्रियों के आवाजाही वाले रास्तों पर अस्थाई तौर पर टॉयलेट और पीने के पानी के भी खास इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल महिला और पुरुष दोनों तैनात किए जाएंगे. जिससे किसी तरह की कोई परेशानी या ट्रैफिक आदि की समस्या पैदा ना हो. कांवड़ श‍िव‍िरों पर एंबुलेंस आद‍ि की व्‍यवस्था भी की जाएगी.

बता दें, इस बार सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई 2024 है तो दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 है. सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त 2024 है और सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024 है. श‍िवभक्‍तों के ल‍िए यह चार सोमवार बेहद ही शुभ और फलदायी माने जाते हैं.

आत‍िशी ने की कांवड़ श‍िव‍िरों के आयोजन की तैयार‍ियों पर मीट‍िंग: द‍िल्‍ली की राजस्‍व मंत्री आत‍िशी की ओर से दो द‍िन पहले ही इस मामले को लेकर एक अहम मीट‍िंग की गई. इस मीट‍िंग में कांवड़ श‍िव‍िरों के आयोजन की तैयार‍ियों को लेकर खास चर्चा की गई है.

तीर्थ यात्रा विकास समिति संभालेगी पूरा ज‍िम्‍मा: उधर, दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा विकास समिति के चेयरमैन कमल बंसल ने बताया क‍ि सरकार की ओर से इस साल भी 200 जगहों पर कांवड़ सेवा श‍िविरों का आयोजन क‍िया जाएगा. इसकी सभी छोटी बड़ी तैयार‍ियां की जा रही है. इस पूरे मामले को राजस्‍व मंत्री आत‍िशी की तरफ से बारीकी से देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: भगवान शिव के सबसे प्रिय सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. संयोगवश इस साल सावन का पहला सोमवार भी 22 जुलाई को पड़ रहा है. सावन की शुरुआत के साथ कावड़ यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार ने इस बार कांवड़‍ियों के ल‍िए खास इंतजाम करने की योजना बनाई है. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर इस बार दिल्लीभर में 200 जगहों पर कावड़ यात्रा सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ज‍िसमें तमाम सुविधाओं का खास इंतजाम किया जाएगा.

सावन माह के दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली के श्रद्धालु उत्तराखंड के गोमुख, ऋषिकेश और हरिद्वार से कावड़ लेकर आते हैं. वहीं, हरियाणा और राजस्थान के कावड़ियां भी बड़ी संख्‍या में द‍िल्‍ली से होकर गुजरते हैं. इन सभी की सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार ने इस बार बड़ी संख्या में कावड़ शिविरों का आयोजन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. हालांकि, इस तरह के कावड़ शिविरों का आयोजन धार्मिक, सामाजिक और दूसरी स्‍वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भी क‍िया जाता है.

द‍िल्‍ली सरकार की ओर से इतनी बड़ी संख्या में आयोज‍ित होने वाले इन कावड़ शिविरों का पूरा ज‍िम्‍मा राजस्व विभाग संभालता है. राजस्व विभाग की ओर से इस बार दिल्लीभर में जो कावड़ श‍िव‍िरों का आयोजन किया जाएगा, उनमें ज्यादातर शिविर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली और शाहदरा जिलों के अंतर्गत लगाए जाएंगे. इसकी बड़ी वजह यह भी है कि इन इलाकों से बड़ी संख्या में कावड़ियां होकर गुजरते हैं.

द‍िल्‍ली सरकार की ओर से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 40 कावड़ शिविर लगाए जाएंगे. वहीं, ईस्ट दिल्ली में 30 और शाहदरा जिले में 17 कावड़ शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली के अलग-अलग रास्ते पर भी खास जगहों पर इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा. आगामी 22 जुलाई से इन शिविरों में शिव भक्त कावड़ियों के ठहरने के इंतजामों के साथ-साथ बिजली, पानी और शौचालय आद‍ि जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी व‍िशेष ख्‍याल रखा जाएगा.

सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम और एंबुलेंस भी रहेगी तैनात: कावड़ यात्रियों के आवाजाही वाले रास्तों पर अस्थाई तौर पर टॉयलेट और पीने के पानी के भी खास इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल महिला और पुरुष दोनों तैनात किए जाएंगे. जिससे किसी तरह की कोई परेशानी या ट्रैफिक आदि की समस्या पैदा ना हो. कांवड़ श‍िव‍िरों पर एंबुलेंस आद‍ि की व्‍यवस्था भी की जाएगी.

बता दें, इस बार सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई 2024 है तो दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 है. सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त 2024 है और सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024 है. श‍िवभक्‍तों के ल‍िए यह चार सोमवार बेहद ही शुभ और फलदायी माने जाते हैं.

आत‍िशी ने की कांवड़ श‍िव‍िरों के आयोजन की तैयार‍ियों पर मीट‍िंग: द‍िल्‍ली की राजस्‍व मंत्री आत‍िशी की ओर से दो द‍िन पहले ही इस मामले को लेकर एक अहम मीट‍िंग की गई. इस मीट‍िंग में कांवड़ श‍िव‍िरों के आयोजन की तैयार‍ियों को लेकर खास चर्चा की गई है.

तीर्थ यात्रा विकास समिति संभालेगी पूरा ज‍िम्‍मा: उधर, दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा विकास समिति के चेयरमैन कमल बंसल ने बताया क‍ि सरकार की ओर से इस साल भी 200 जगहों पर कांवड़ सेवा श‍िविरों का आयोजन क‍िया जाएगा. इसकी सभी छोटी बड़ी तैयार‍ियां की जा रही है. इस पूरे मामले को राजस्‍व मंत्री आत‍िशी की तरफ से बारीकी से देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 11, 2024, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.