नई दिल्लीः द्वारका इलाके में डीटीसी बस की चपेट में आने से एक 17 साल की लड़की की मौत हो गई. हादसा दर्दनाक था. दरअसल, बस लड़की को साइकिल कुछ दूर तक घसीटती ले गई. लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.
द्वारका जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लड़की साइकिल से जा रही थी, अचानक डीटीसी की बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद वह डीटीसी बस की टायर में फंस गई और साइकिल के साथ कुछ मीटर तक घिसटती चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी. लड़की की पहचान महावीर एंक्लेव की रहने वाली ईशा के रूप में हुई.
पुलिस ने डीटीसी बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान डीटीसी बस के ड्राइवर ने बताया कि अचानक लड़की साइकिल चलाते हुई बस के सामने आ गई.
बता दें कि डीटीसी बस से हादसे की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी डीटीसी की अलग-अलग बसों के द्वारा कई हादसे हो चुके हैं. कुछ महीने पहले द्वारका मोड़ इलाके पर डीटीसी की क्लस्टर बस ने बाइक सवार दो लड़कों को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक पलटने से लगा जाम
वहीं, एक दूसरे मामले में ट्रक पलटने से जाम लग गया. मुंडका इलाके में सोमवार देर रात रोहतक हाईवे पर बदरपुर से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया. ट्रक का ड्राइवर बाल बाल बच गया लेकिन ट्रक पलटने के बाद ट्रैफिक बाधित हो गया. गनीमत रही की घटना के वक्त कोई अन्य वाहन ट्रक चपेट में नहीं आए.
ये भी पढ़ेंः प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी और KG की EWS व DG कैटेगरी की सीटों पर दाखिले की दौड़ आज से, शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन