नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के राज्यों में इस हफ्ते तक तापमान सामान्य रहने की संभावना है. अगले हफ्ते और अक्टूबर के आखिर तक पहाड़ों से आने वाली शुष्क और ठंडी हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी और ठंड महसूस होनी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.43 डिग्री सेल्सियस और जबकि अधिकतम तापमान 35.89 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया.
दिल्ली में सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास
मौसम विभाग के अनुसार 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रहेगा. दिन के समय धूप और आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 22.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है जबकि अधिकतम तापमान 32 .74 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली में आज आसमान साफ रहने का अनुमान है. वहीं कल शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.89 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
#WATCH दिल्ली के आनंद विहार इलाके में कोहरे की चादर छा गई है और AQI गिरकर 'बहुत खराब' श्रेणी में 339 पर पहुंच गया है। pic.twitter.com/HXFkNvnjQj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 293 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के साथ फरीदाबाद में 194, गुरुग्राम में 196, गाजियाबाद में 247, ग्रेटर नोएडा में 296, नोएडा में 242 अंक बना हुआ है.
#WATCH दिल्ली: इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में कोहरे की चादर छा गई है और AQI गिरकर 'खराब' श्रेणी में 270 पर पहुंच गया है। pic.twitter.com/fxPJNgPVYR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब होने के बाद प्रदूषण से निपटने के लिए शहर में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
वीडियो सराय काले खां से है। pic.twitter.com/gaZn2y6k61
दिल्ली के 14 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. वजीरपुर में 376, विवेक विहार में 327, शादीपुर में 337, रोहिणी में 362, पंजाबी बाग में 312, पटपड़गंज में 344, नरेला में 312, मुंडका में 375, जहांगीरपुरी में 354, द्वारका सेक्टर 8 में 324, बवाना में 339, आनंद विहार में 339, अलीपुर में 304 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 20 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अशोक विहार में 297, आया नगर में 241, चांदनी चौक में 260, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 276, DTU में 290, आईजीआई एयरपोर्ट में 258, दिलशाद गार्डन में 232, आईटीओ में 232, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 214, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 270, नेहरू नगर में 289, नॉर्थ कैंपस डीयू में 298, एनएसआईटी द्वारका में 280, ओखला फेस 2 में 291, पूसा में 212, आरके पुरम में 273, सिरी फोर्ट में 265, सोनिया विहार में 294, श्री अरविंदो मार्ग में 220 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आने वाली है कड़ाके की ठंड, गिर गया रात का पारा, हवा भी खराब
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, तापमान में भी आई गिरावट, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?