नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के देवली रोड पर चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. सूचना दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दिल्ली पुलिस और फायर के कर्मचारियों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया. पहली मंजिल पर बाइक की एजेंसी है. दूसरी मंजिल पर जिम है. आग की लपटें काफी तेजी के साथ बढ़ रही थी. समय रहते आग को बुझा लिया गया.
जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर दो से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं. बिल्डिंग में कोई भी व्यक्ति फंसा नहीं था. बड़ा नुकसान होने से पहले समय रहते आग को बुझा लिया गया.
दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि करीब सुबह 11:20 बजे थाना तिगड़ी में आग लगने की सूचना पीसीआर को मिली. मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पहुंचने पर पता चला कि A-13 खानपुर एक्सटेंशन देवली रोड पर चार मंजिला इमारत में आग लगी हुई है. आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लड़कियों को दिल्ली मेट्रो में होली खेलना पड़ा महंगा, जानिए क्या हुआ एक्शन