ETV Bharat / state

दिल्ली का बजट अटका, आतिशी ने विधानसभा में बताया कब तक हो पाएगा पेश - delhi finance minister atishi

delhi budget session 2024: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ ही शुरू हो गया है, लेकिन अब वित्त मंत्री आतिशी अपना पहला बजट कब पेश करेंगी, अभी यह तय नहीं है. इससे पहले कहा गया था कि 16 फरवरी को दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 6:15 PM IST

दिल्ली का बजट अटका

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही आज से शुरू हो गया है. लेकिन अब दिल्ली की नई वित्त मंत्री आतिशी अपना पहला बजट कब पेश करेंगी, यह तय नहीं है. दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि 25 फरवरी से पहले कोई आसार नहीं है. गुरुवार को दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले सरकार द्वारा जानकारी दी गई थी कि 16 फरवरी को दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा.

वहीं, गुरुवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद जब सदन की कार्रवाई शुरू हुई तब इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने वित्त मंत्री से पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी बजट पेश करने में कुछ अड़चनें आ गई हैं. इसलिए वह तारीख नहीं बता सकती. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से बजट सत्र बढ़ाने की बात कही.

ये भी पढ़ें : विधानसभा में एलजी ने गिनाई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां, भाजपा विधायकों ने किया हंगामा

वित्त मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा तैयार बजट स्वीकृति के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा गया था. उपराज्यपाल कार्यालय ने उसमें कुछ संशोधन करने के लिए वापस भेजा था. गुरुवार यानी आज बजट में संशोधन कर उसे उपराज्यपाल को दोबारा भेज दिया गया है. उपराज्यपाल कार्यालय से उसे गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है. यह एक तय प्रक्रिया है. इसलिए गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बजट कब पेश किया जा सकता है.

आतिशी ने बताया कि इसमें 10 से 15 दिन का समय लग सकता है. इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से आतिशी ने गुजारिश की कि बजट सत्र को भी मार्च तक बढ़ाया जाए. बजट सत्र कब तक चलेगा इस पर भी विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन उन्होंने अनुमति दी है कि अब मार्च के पहले सप्ताह तक सत्र बढ़ाया जाता है. बता दें कि दिल्ली का बजट आमतौर पर उपराज्यपाल के माध्यम से अनुमोदन के लिए गृह मंत्रालय को भेजा जाता है. जो एक औपचारिकता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, पहली बार आतिशी पेश करेंगी बजट

दिल्ली का बजट अटका

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही आज से शुरू हो गया है. लेकिन अब दिल्ली की नई वित्त मंत्री आतिशी अपना पहला बजट कब पेश करेंगी, यह तय नहीं है. दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि 25 फरवरी से पहले कोई आसार नहीं है. गुरुवार को दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले सरकार द्वारा जानकारी दी गई थी कि 16 फरवरी को दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा.

वहीं, गुरुवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद जब सदन की कार्रवाई शुरू हुई तब इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने वित्त मंत्री से पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी बजट पेश करने में कुछ अड़चनें आ गई हैं. इसलिए वह तारीख नहीं बता सकती. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से बजट सत्र बढ़ाने की बात कही.

ये भी पढ़ें : विधानसभा में एलजी ने गिनाई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां, भाजपा विधायकों ने किया हंगामा

वित्त मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा तैयार बजट स्वीकृति के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा गया था. उपराज्यपाल कार्यालय ने उसमें कुछ संशोधन करने के लिए वापस भेजा था. गुरुवार यानी आज बजट में संशोधन कर उसे उपराज्यपाल को दोबारा भेज दिया गया है. उपराज्यपाल कार्यालय से उसे गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है. यह एक तय प्रक्रिया है. इसलिए गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बजट कब पेश किया जा सकता है.

आतिशी ने बताया कि इसमें 10 से 15 दिन का समय लग सकता है. इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से आतिशी ने गुजारिश की कि बजट सत्र को भी मार्च तक बढ़ाया जाए. बजट सत्र कब तक चलेगा इस पर भी विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन उन्होंने अनुमति दी है कि अब मार्च के पहले सप्ताह तक सत्र बढ़ाया जाता है. बता दें कि दिल्ली का बजट आमतौर पर उपराज्यपाल के माध्यम से अनुमोदन के लिए गृह मंत्रालय को भेजा जाता है. जो एक औपचारिकता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, पहली बार आतिशी पेश करेंगी बजट

Last Updated : Feb 15, 2024, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.