ETV Bharat / state

3 साल पहले AIIMS अस्‍पताल से फरार हुए अपराधी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, अदालत ने घोषित किया था भगोड़ा - Delhi Crime branch - DELHI CRIME BRANCH

Delhi Crime: दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो तीन साल पहले एम्स अस्पताल से पुलिस हिरासत से फरार हो गया. कोर्ट ने इस अपराधी को भगोड़ा घोषित किया था.

3 साल पहले AIIMS अस्‍पताल से फरार हुए अपराधी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
3 साल पहले AIIMS अस्‍पताल से फरार हुए अपराधी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 17, 2024, 2:23 PM IST

नई द‍िल्‍ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे कुख्यात अपराधी को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है जो तीन साल पहले एम्स अस्पताल से फरार हो गया था. पुलिस हिरासत से करीब 3 साल पहले फरार हुए इस आरोपी को दिल्ली की एक कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित कर दिया था अब उसको क्राइम ब्रांच की टीम ने सेंट स्टीफन अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 42 साल के राधे श्याम के रूप में की गई है ज‍िसके खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी-जालसाजी और पुलिस हिरासत से भागने समेत पांच मामले दर्ज हैं.

पुलिस उपायुक्त (क्राइम) संजय कुमार सेन के मुताबिक आरोपी राधे श्याम 8 सितंबर 2021 को एम्स अस्पताल में ग्रेटर कैलाश पुलिसकर्मियों की हिरासत से फरार हो गया था. इसके खिलाफ हौज खास थाने, ग्रेटर कैलाश और कमला मार्केट थानों में पहले से एफआईआर दर्ज हैं जिस पर कोर्ट ने उसको भगोड़ा घोषित क‍िया था. इसके फरार होने के बाद क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन और किडनैपिंग सेल (AEKC) की टीम लगातार तलाशी में जुटी हुई थी. इसको लेकर एसीपी/एईकेसी के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह और सुशील कुमार की देखरेख में एसआई श्याम बिहारी शरण के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी.

ये टीम आरोपी को जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार करने के लिए जानकारी हास‍िल कर रही थी. इस दौरान टीम को भगोड़ा आरोपी के बारे में कुछ इनपुट हासिल हुआ. इस पर काम करते हुए टीम ने पूरा जाल बिछाया और तीस हजारी के पास सेंट स्टीफन अस्पताल के गेट नंबर 3 के पास से आरोपी को दबोच लिया. आरोपी राधे श्याम त्रिनगर का रहने वाला है. उसने खुलासा किया कि कोर्ट ने उसको तीन मामलों में भगोड़ा घोषित किया है और वह पुलिस से बचने के लिए 2021 में एम्स अस्पताल से फरार हो गया था. आरोपी राधे श्याम ने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने के चलते उसने जल्द से जल्द पैसा कमाने के लिए अपराध का रास्ता चुना. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद अब मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के कंझावला में महिला की बेरहमी से हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव

नई द‍िल्‍ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे कुख्यात अपराधी को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है जो तीन साल पहले एम्स अस्पताल से फरार हो गया था. पुलिस हिरासत से करीब 3 साल पहले फरार हुए इस आरोपी को दिल्ली की एक कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित कर दिया था अब उसको क्राइम ब्रांच की टीम ने सेंट स्टीफन अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 42 साल के राधे श्याम के रूप में की गई है ज‍िसके खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी-जालसाजी और पुलिस हिरासत से भागने समेत पांच मामले दर्ज हैं.

पुलिस उपायुक्त (क्राइम) संजय कुमार सेन के मुताबिक आरोपी राधे श्याम 8 सितंबर 2021 को एम्स अस्पताल में ग्रेटर कैलाश पुलिसकर्मियों की हिरासत से फरार हो गया था. इसके खिलाफ हौज खास थाने, ग्रेटर कैलाश और कमला मार्केट थानों में पहले से एफआईआर दर्ज हैं जिस पर कोर्ट ने उसको भगोड़ा घोषित क‍िया था. इसके फरार होने के बाद क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन और किडनैपिंग सेल (AEKC) की टीम लगातार तलाशी में जुटी हुई थी. इसको लेकर एसीपी/एईकेसी के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह और सुशील कुमार की देखरेख में एसआई श्याम बिहारी शरण के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी.

ये टीम आरोपी को जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार करने के लिए जानकारी हास‍िल कर रही थी. इस दौरान टीम को भगोड़ा आरोपी के बारे में कुछ इनपुट हासिल हुआ. इस पर काम करते हुए टीम ने पूरा जाल बिछाया और तीस हजारी के पास सेंट स्टीफन अस्पताल के गेट नंबर 3 के पास से आरोपी को दबोच लिया. आरोपी राधे श्याम त्रिनगर का रहने वाला है. उसने खुलासा किया कि कोर्ट ने उसको तीन मामलों में भगोड़ा घोषित किया है और वह पुलिस से बचने के लिए 2021 में एम्स अस्पताल से फरार हो गया था. आरोपी राधे श्याम ने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने के चलते उसने जल्द से जल्द पैसा कमाने के लिए अपराध का रास्ता चुना. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद अब मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के कंझावला में महिला की बेरहमी से हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.