ETV Bharat / state

नाबाल‍िगों की मदद से चोरी के वाहनों की करता था खरीद फरोख्‍त, क्राइम ब्रांच ने शातिर चोर को दबोचा - Delhi Police arrested auto lifter - DELHI POLICE ARRESTED AUTO LIFTER

Delhi Police arrested auto lifters: द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है. जोक‍ि नाबाल‍िगों की मदद से चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्‍त का काम करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 12:18 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की दक्ष‍िणी रेंज, क्राइम ब्रांच की टीम को चोरी के वाहनों पर अंकुश लगाने की द‍िशा में बड़ी कामयाबी हास‍िल हुई है. क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शात‍िर चोर को ग‍िरफ्तार क‍िया है जोक‍ि नाबाल‍िगों की मदद से चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्‍त का काम करता था. आरोपी की पहचान मोहन गार्डन के जितेंद्र उर्फ ​​जीतू (28) के रूप में की गई है ज‍िसके पास से 10 चोरी के वाहन बरामद क‍िए गए है. आरोपी की ग‍िरफ्तारी के बाद दक्षिण पूर्व जिले, पश्चिम जिले और द्वारका जिले में दर्ज 9 मामलों को सुलझाने का दावा कि‍या गया है.

डीसीपी क्राइम-II एवं मुख्‍यालय राकेश पावर‍िया के मुताब‍िक ऑटो लिफ्टरों/रिसीवरों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए मुखबिरों को तैनात किया गया. टेक्‍नीकल सर्व‍िलांस की मदद ली गई. इस दौरान एक र‍िसीवर के बारे में जानकारी म‍िली क‍ि वो चोरी की मोटरसाइकिलें नाबालिग बच्चों की मदद से बेचता है. ऑटो लिफ्टर/रिसीवर को पकड़ने के लिए एसीपी नरेश सोलंकी की समग्र निगरानी और इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया के नेतृत्व में टीम गठ‍ित की गई. टीम को उत्तम नगर टर्मिनल के पास चोरी की एक बाइक खड़ी मिली.

यह भी पढ़ें- नोएडा: फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर ग्राहकों से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

टीम के सदस्य करीब 30 घंटे तक वहां इंतजार करते रहे इसके बाद देखा क‍ि चोरी की बाइक को एक शख्‍स ले गया है. टीम ने मोटरसाइकिल का पीछा किया और उस शख्‍स को पकड़ लिया, जिसकी पहचान जितेंद्र उर्फ ​​जीतू, मोहन गार्डन के रूप में की गई. बरामद मोटर साइकिल उत्तम नगर इलाके से चोरी की गई थी ज‍िसके ख‍िलाफ बिंदापुर थाने में आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह चोरी की बाइक का रिसीवर है. उसने यह बाइक प्रिंस नाम के व्यक्ति से खरीदी थी, जो नोएडा में कहीं रहता है.

उसने आगे खुलासा किया कि चोरी के वाहनों की डिलीवरी के लिए उसने नाबाल‍िगों की मदद ली और हर डिलीवरी के लिए 500 रुपये का भुगतान किया. अब तक वह उनसे 20 से ज्यादा मोटरसाइकिलें खरीद चुका है. इसके अलावा उसकी निशानदेही पर नौ और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. आरोपी के पास से पुल‍िस ने कुल 10 चोरी की बाइक बरामद की हैं. आरोपी के ख‍िलाफ पहले से हत्या के प्रयास और आर्म्‍स एक्‍ट के तहत दो मामलों में भी संलिप्‍तता पायी गई है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मंगलसूत्र लूटने वाले गैंग के सरगना को लगी गोली

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की दक्ष‍िणी रेंज, क्राइम ब्रांच की टीम को चोरी के वाहनों पर अंकुश लगाने की द‍िशा में बड़ी कामयाबी हास‍िल हुई है. क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शात‍िर चोर को ग‍िरफ्तार क‍िया है जोक‍ि नाबाल‍िगों की मदद से चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्‍त का काम करता था. आरोपी की पहचान मोहन गार्डन के जितेंद्र उर्फ ​​जीतू (28) के रूप में की गई है ज‍िसके पास से 10 चोरी के वाहन बरामद क‍िए गए है. आरोपी की ग‍िरफ्तारी के बाद दक्षिण पूर्व जिले, पश्चिम जिले और द्वारका जिले में दर्ज 9 मामलों को सुलझाने का दावा कि‍या गया है.

डीसीपी क्राइम-II एवं मुख्‍यालय राकेश पावर‍िया के मुताब‍िक ऑटो लिफ्टरों/रिसीवरों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए मुखबिरों को तैनात किया गया. टेक्‍नीकल सर्व‍िलांस की मदद ली गई. इस दौरान एक र‍िसीवर के बारे में जानकारी म‍िली क‍ि वो चोरी की मोटरसाइकिलें नाबालिग बच्चों की मदद से बेचता है. ऑटो लिफ्टर/रिसीवर को पकड़ने के लिए एसीपी नरेश सोलंकी की समग्र निगरानी और इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया के नेतृत्व में टीम गठ‍ित की गई. टीम को उत्तम नगर टर्मिनल के पास चोरी की एक बाइक खड़ी मिली.

यह भी पढ़ें- नोएडा: फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर ग्राहकों से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

टीम के सदस्य करीब 30 घंटे तक वहां इंतजार करते रहे इसके बाद देखा क‍ि चोरी की बाइक को एक शख्‍स ले गया है. टीम ने मोटरसाइकिल का पीछा किया और उस शख्‍स को पकड़ लिया, जिसकी पहचान जितेंद्र उर्फ ​​जीतू, मोहन गार्डन के रूप में की गई. बरामद मोटर साइकिल उत्तम नगर इलाके से चोरी की गई थी ज‍िसके ख‍िलाफ बिंदापुर थाने में आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह चोरी की बाइक का रिसीवर है. उसने यह बाइक प्रिंस नाम के व्यक्ति से खरीदी थी, जो नोएडा में कहीं रहता है.

उसने आगे खुलासा किया कि चोरी के वाहनों की डिलीवरी के लिए उसने नाबाल‍िगों की मदद ली और हर डिलीवरी के लिए 500 रुपये का भुगतान किया. अब तक वह उनसे 20 से ज्यादा मोटरसाइकिलें खरीद चुका है. इसके अलावा उसकी निशानदेही पर नौ और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. आरोपी के पास से पुल‍िस ने कुल 10 चोरी की बाइक बरामद की हैं. आरोपी के ख‍िलाफ पहले से हत्या के प्रयास और आर्म्‍स एक्‍ट के तहत दो मामलों में भी संलिप्‍तता पायी गई है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मंगलसूत्र लूटने वाले गैंग के सरगना को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.