नई दिल्ली: NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर पूरे देश भर में बवाल मचा हुआ है. तमाम विपक्षी पार्टियां नीट परीक्षा को लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजधानी में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान आज दिल्ली कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय का घेराव करने की कोशिश की. हालांकि, उससे पहले ही दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक लिया. प्रदर्शन को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई लेयर में बैरिकेडिंग की. बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर भी सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
दिल्ली की अलग-अलग जगहों से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में पोस्टर बैनर थी. जिस पर साफ तौर पर संदेश लिखा था कि आखिर नीट में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन क्यों है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. छात्रों के भविष्य के साथ लगातार सत्ताधारी मोदी सरकार खिलवाड़ कर रही है.
वहीं, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरीके से अनिमियताएं लगातार सामने आ रही है. पूरे देश में जो भी परीक्षा होती है उसमें कहीं ना कहीं पेपर लीक हो जाता है. आज बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा तुरंत रद्द करना चाहिए और इसको दोबारा से आयोजित किया जाना चाहिए. इस संबंध में जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा कांग्रेस सड़कों पर बनी रहेगी. इससे पहले, गुरुवार को छात्र संगठन AISA ने भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था.