नई दिल्ली: दिल्ली में अपनी जमीन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत दिल्ली न्याय यात्रा निकाली जा रही है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व वाली यह यात्रा दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है. ऐसे में कांग्रेस की यह न्याय यात्रा आज 28वें दिन में प्रवेश कर गई है. 28वें दिन दिल्ली न्याय यात्रा उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र के मंगोलपुरी विधानसभा से शुरुआत की गई.
जानकारी के अनुसार, मंगोलपुरी से शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से होती हुई गुजरी. उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी जनसमर्थन भी देखने को मिला. इस दौरान एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.
दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की सत्ता वाली सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से दिल्ली के दर्द को करीब से जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि दिल्ली की लगभग सभी विधानसभा में एक जैसा हाल बना हुआ है, और कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों को लोग याद कर रहे हैं.
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों दुख देखने को मिल रहा है, ऑटो रिक्शा वाले परेशान हैं. उन्होंने कहा कि जो भारी जनसमर्थन कांग्रेस को मिल रहा है, उससे साफ है कि 2025 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन, राशन कार्ड जैसे मुद्दों पर भी अपनी बातें रखी.
बता दें, कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. कांग्रेस की यह न्याय यात्रा अब बचे हुए दिनों में उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र का दौरा करेगी. इस यात्रा के माध्यम से दिल्लीवासियों को दिल्ली की समस्या से अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: