ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली चुनाव आयोग का जागरुकता अभियान, EVM और VVPAT को लेकर दी गई जानकारी - DELHI ELECTION COMMISSION

दिल्ली चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का अभियान वोटर्स को EVM और VVPAT की दी गई जानकारी स्टेप वाइ स्टेप प्रोसेस का दिया गया प्रशिक्षण

दिल्ली चुनाव आयोग का जागरूकता अभियान
दिल्ली चुनाव आयोग का जागरूकता अभियान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2024, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ईवीएम और वीवीपैट को लेकर एक जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इसकी शुरुआत 15 अक्टूबर 2024 से की गई है. अभियान के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट पर जागरुकता कार्यक्रम प्रत्येक लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य ईवीएम और वीवीपैट की मूल विशेषताओं की जानकारी देना है. वोट डालने की प्रक्रिया का स्टेप वाइ स्टेप जानकारी देना और मतदाताओं को वीवीपैट के माध्यम से अपनी पसंद की पुष्टि करने के बारे में प्रशिक्षित करना है.

22 प्रदर्शन केंद्र दिल्ली के सभी 11 जिलों में स्थापित: दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2025 सुनिश्चित करने के लिए जागरुकता अभियान दिल्ली के सभी 11 जिलों में 15 अक्टूबर से जारी है, ताकि नागरिकों को मतदान प्रक्रिया और मशीनों के साथ प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया जा सके. अभियान को और बढ़ाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 22 प्रदर्शन केंद्र (ईडीसी) दिल्ली के सभी 11 जिलों में स्थापित किए गए हैं. प्रत्येक जिले में दो ईडीसी (एक जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर और एक रिटर्निंग अधिकारी/राजस्व उप-मंडल कार्यालयों में) आम जनता को ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने के लिए स्थापित किए गए हैं.

70 मोबाइल वैन (एमडीवी) भी तैनात: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 70 मोबाइल वैन (एमडीवी) भी तैनात की गई हैं. ताकि जागरुकता अभियान के दौरान सभी मतदान केंद्रों को कम से कम एक बार कवर किया जा सके. कृष्णमूर्ति ने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अभियान के दौरान मॉल, मेट्रो स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों को भी संभव सीमा तक कवर किया जाए, जहां अधिक भीड़ होती है.

मतदान प्रक्रिया की दी जा रही जानकारी: अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिल्ली के आम जनता यानी मतदाताओं से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और ईवीएम और वीवीपैट द्वारा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करें, जिससे मतदान दिवस पर उनका समय भी बचेगा और वो सही तरीके से मतदान कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें : अगर पार्टियां चुनाव बाद की योजनाओं के लिए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन करती हैं तो सख्त कार्रवाई करें, दिल्ली पुलिस को आयोग की चिट्ठी

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की दिल्ली में समय से पहले चुनाव कराने की अपील, संभव तभी जब चुनाव आयोग तैयार होगा -

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ईवीएम और वीवीपैट को लेकर एक जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इसकी शुरुआत 15 अक्टूबर 2024 से की गई है. अभियान के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट पर जागरुकता कार्यक्रम प्रत्येक लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य ईवीएम और वीवीपैट की मूल विशेषताओं की जानकारी देना है. वोट डालने की प्रक्रिया का स्टेप वाइ स्टेप जानकारी देना और मतदाताओं को वीवीपैट के माध्यम से अपनी पसंद की पुष्टि करने के बारे में प्रशिक्षित करना है.

22 प्रदर्शन केंद्र दिल्ली के सभी 11 जिलों में स्थापित: दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2025 सुनिश्चित करने के लिए जागरुकता अभियान दिल्ली के सभी 11 जिलों में 15 अक्टूबर से जारी है, ताकि नागरिकों को मतदान प्रक्रिया और मशीनों के साथ प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया जा सके. अभियान को और बढ़ाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 22 प्रदर्शन केंद्र (ईडीसी) दिल्ली के सभी 11 जिलों में स्थापित किए गए हैं. प्रत्येक जिले में दो ईडीसी (एक जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर और एक रिटर्निंग अधिकारी/राजस्व उप-मंडल कार्यालयों में) आम जनता को ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने के लिए स्थापित किए गए हैं.

70 मोबाइल वैन (एमडीवी) भी तैनात: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 70 मोबाइल वैन (एमडीवी) भी तैनात की गई हैं. ताकि जागरुकता अभियान के दौरान सभी मतदान केंद्रों को कम से कम एक बार कवर किया जा सके. कृष्णमूर्ति ने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अभियान के दौरान मॉल, मेट्रो स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों को भी संभव सीमा तक कवर किया जाए, जहां अधिक भीड़ होती है.

मतदान प्रक्रिया की दी जा रही जानकारी: अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिल्ली के आम जनता यानी मतदाताओं से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और ईवीएम और वीवीपैट द्वारा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करें, जिससे मतदान दिवस पर उनका समय भी बचेगा और वो सही तरीके से मतदान कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें : अगर पार्टियां चुनाव बाद की योजनाओं के लिए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन करती हैं तो सख्त कार्रवाई करें, दिल्ली पुलिस को आयोग की चिट्ठी

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की दिल्ली में समय से पहले चुनाव कराने की अपील, संभव तभी जब चुनाव आयोग तैयार होगा -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.