ETV Bharat / state

दिल्ली कोचिंग हादसा: औरंगाबाद की तान्या का शव देखकर पथरा गई आंखें, पिता बोले- 'किस्मत को कुछ और ही मंजूर था' - Delhi coaching incident

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 9:04 PM IST

Tanya from Aurangabad: दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी जमा हो जाने के कारण औरंगाबाद की 24 वर्षीय तान्या समेत 2 और छात्रों की डूब कर मौत हो गई. हादसे ने कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के बाद तान्या के परिवार में शोक की लहर है.

औरंगाबाद की तान्या दिल्ली में मौत
औरंगाबाद की तान्या दिल्ली में मौत (Etv Bharat)
औरंगाबाद तान्या का शव देखकर रोते-बिलखते परिजन (ETV Bharat)

औरंगाबाद: राजधानी दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से तान्या सोनी की मौत हो गई थी. वे आईएएस का सपना लेकर राजधानी आई थी, लेकिन सोमवार को उनका पार्थिव शरीर औरंगाबाद के नबीनगर पैतृक गांव पहुंचते ही चीत्कार मच गया. जहां उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया.
औरंगाबाद में तान्या का हुआ अंतिम संस्कार: हादसे में जान गंवाने वाली तान्या सोनी का बचपन से ही सपना था कि वह एक दिन यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर अधिकारी बने. अब उसे याद करते परिवार को लोगों की आंखों से आंसू को रोक नहीं पा रहे हैं. तान्या पिछले डेढ साल से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी लेकिन इस हादसे में उसकी जान चली गई.

औरंगाबाद तान्या का शव पहुंचा
औरंगाबाद तान्या का शव पहुंचा (ETV bharat)

नबीनगर की रहने वाली थी तान्या: 24 वर्षीय तान्या नवीनगर के मस्जिद गली में रहने वाले विजय सोनी की बेटी थी. उनके पिता विजय सोनी तेलंगाना में इंजीनियर हैं और पत्नी के साथ रहते हैं. तान्या का एक भाई आदित्य है, जो हैदराबाद में पढ़ाई करता है. छोटी बहन पलक सोनी उर्फ गुनगुन इलाहाबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. घटना के बाद से परिवार सदमे में है. घर में मातम छाया हुआ है.

राजद विधायक पहुंचे तान्या के घर
राजद विधायक पहुंचे तान्या के घर (ETV Bharat)

"कोचिंग चाहे पटना हो या दिल्ली हो एक मापदंड होना चाहिए. छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर एक मापदंड होना चाहिए. कोचिंग संस्थानों में इन मापदंडों का कोई पालन नहीं होता है. वहां क्लासरूम में हजारों की संख्या में बच्चे बैठ जाते हैं. इसके अलावा सुरक्षा मानकों का भी ख्याल नहीं रखा जाता है जो की बिल्कुल गलत है." -विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, RJD विधायक, नबीनगर

औरंगाबाद तान्या का शव को उतारे परिजन
औरंगाबाद तान्या का शव को उतारे परिजन (ETV bharat)

पढ़ाई में होशियार थी तान्या: तान्या के पिता विजय सोनी ने बताया कि तान्या पढ़ाई में बहुत होशियार थी. उसकी लगन को देखकर परिजनों को आशा थी कि वह यूपीएससी में सफलता जरूर हासिल करेगी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह तान्या के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया.

ये भी पढ़ें

Rau's IAS कोचिंग हादसे से आक्रोश का माहौल, स्टूडेंट्स से लेकर परिवार तक सभी में गुस्सा, जानिए- अब तक क्या हुआ ? - DELHI COACHING INCIDENT

जानिए, दिल्ली के कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले कौन हैं तीनों UPSC स्टूडेंट्स? - Delhi Coaching Incident

कोचिंग सेंटर हादसाः यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया की मौत से सदमे में परिवार, चाचा बोले- 'बेटी खो दी, हादसा नहीं, ये हत्या है...' - Rau IAS Coaching Incident

औरंगाबाद तान्या का शव देखकर रोते-बिलखते परिजन (ETV Bharat)

औरंगाबाद: राजधानी दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से तान्या सोनी की मौत हो गई थी. वे आईएएस का सपना लेकर राजधानी आई थी, लेकिन सोमवार को उनका पार्थिव शरीर औरंगाबाद के नबीनगर पैतृक गांव पहुंचते ही चीत्कार मच गया. जहां उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया.
औरंगाबाद में तान्या का हुआ अंतिम संस्कार: हादसे में जान गंवाने वाली तान्या सोनी का बचपन से ही सपना था कि वह एक दिन यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर अधिकारी बने. अब उसे याद करते परिवार को लोगों की आंखों से आंसू को रोक नहीं पा रहे हैं. तान्या पिछले डेढ साल से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी लेकिन इस हादसे में उसकी जान चली गई.

औरंगाबाद तान्या का शव पहुंचा
औरंगाबाद तान्या का शव पहुंचा (ETV bharat)

नबीनगर की रहने वाली थी तान्या: 24 वर्षीय तान्या नवीनगर के मस्जिद गली में रहने वाले विजय सोनी की बेटी थी. उनके पिता विजय सोनी तेलंगाना में इंजीनियर हैं और पत्नी के साथ रहते हैं. तान्या का एक भाई आदित्य है, जो हैदराबाद में पढ़ाई करता है. छोटी बहन पलक सोनी उर्फ गुनगुन इलाहाबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. घटना के बाद से परिवार सदमे में है. घर में मातम छाया हुआ है.

राजद विधायक पहुंचे तान्या के घर
राजद विधायक पहुंचे तान्या के घर (ETV Bharat)

"कोचिंग चाहे पटना हो या दिल्ली हो एक मापदंड होना चाहिए. छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर एक मापदंड होना चाहिए. कोचिंग संस्थानों में इन मापदंडों का कोई पालन नहीं होता है. वहां क्लासरूम में हजारों की संख्या में बच्चे बैठ जाते हैं. इसके अलावा सुरक्षा मानकों का भी ख्याल नहीं रखा जाता है जो की बिल्कुल गलत है." -विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, RJD विधायक, नबीनगर

औरंगाबाद तान्या का शव को उतारे परिजन
औरंगाबाद तान्या का शव को उतारे परिजन (ETV bharat)

पढ़ाई में होशियार थी तान्या: तान्या के पिता विजय सोनी ने बताया कि तान्या पढ़ाई में बहुत होशियार थी. उसकी लगन को देखकर परिजनों को आशा थी कि वह यूपीएससी में सफलता जरूर हासिल करेगी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह तान्या के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया.

ये भी पढ़ें

Rau's IAS कोचिंग हादसे से आक्रोश का माहौल, स्टूडेंट्स से लेकर परिवार तक सभी में गुस्सा, जानिए- अब तक क्या हुआ ? - DELHI COACHING INCIDENT

जानिए, दिल्ली के कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले कौन हैं तीनों UPSC स्टूडेंट्स? - Delhi Coaching Incident

कोचिंग सेंटर हादसाः यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया की मौत से सदमे में परिवार, चाचा बोले- 'बेटी खो दी, हादसा नहीं, ये हत्या है...' - Rau IAS Coaching Incident

Last Updated : Jul 29, 2024, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.