नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हाल ही में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के चेयरपर्सन सीनियर आईएएस अधिकारी अमित यादव का ट्रांसफर कर दिया गया था. अब आईएएस अधिकारी अमित यादव की जगह गृह मंत्रालय ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को एनडीएमसी के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इस बाबत गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी नरेश कुमार इससे पहले भी एनडीएमसी के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वर्तमान में वह दिल्ली के मुख्य सचिव हैं जो कि सेवानिवृत के बाद गृह मंत्रालय के आदेशों पर सेवा विस्तार मिलने के बाद अभी इस पद पर बने हुए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नरेश कुमार को चीफ सेक्रेटरी के रूप में 29 मई को अगले तीन माह का एक्सटेंशन दिया था, जो अगस्त में समाप्त होगा. फिलहाल, गृह मंत्रालय ने एनडीएमसी के चेयरपर्सन पद पर किसी और अधिकारी की नियुक्ति करने की बजाय मुख्य सचिव को ही अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
बता दें कि 1991 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अमित यादव को केंद्र सरकार में पदोन्नति के साथ बतौर सेक्रेटरी भेजा गया है. इससे पहले 18 जून को गृह मंत्रालय ने 1992 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को दिल्ली नगर निगम के नए कमिश्नर के पद पर तैनात किया. गौरतलब है कि केंद्र में मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद दिल्ली के सीनियर ब्यूरोक्रेट्स की ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला जारी है.