नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से वोटर लिस्ट अपडेशन को लेकर स्पेशल समरी रीविजन का शेड्यूल भी पिछले दिनों जारी कर दिया गया जिस पर तेजी से काम शुरू हो गया है. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे चुनावी ड्यूटी स्टॉफ को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से मैसेज मिले रहे हैं कि उनकी परीक्षा आयोजन में ड्यूटी लगायी गयी है. इस मामले पर दिल्ली सीईओ ऑफिस ने सख्त रूख अपनाते हुए डीएसएसएसबी चेयरमैन को पत्र लिखा है. इसमें साफ किया गया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली सीधे भारत के चुनाव आयोग की देखरेख, निर्देशन और नियंत्रण में काम करता है.
सीईओ कार्यालय को डीएसएसएसबी से लगातार मिल रहे मैसेज
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर असिस्टेंट सीईओ (एडमिन) की ओर से लिखे पत्र में कहा कि सीईओ कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को परीक्षा ड्यूटी/प्रशिक्षण के लिए डीएसएसएसबी से लगातार मैसेज प्राप्त हो रहा है. इस संबंध में दोहराया जाता है कि चुनाव आयोग की सीधे देखरेख और नियंत्रण में काम करने वाले कार्यालय को वैधानिक और समयबद्ध तरीके से काम करने होते हैं. इसलिए अधिकारी/कर्मचारियों का दूसरी ड्यूटी या ट्रेनिंग के लिए नहीं भेजा जा सकता.
सीईओ ने डीएसएसएसबी को पत्र लिखकर किया स्पष्ट
सीईओ दिल्ली कार्यालय की ओर से डीएसएसएसबी चेयरमैन को लिखे पत्र में यह भी साफ और स्पष्ट कर दिया गया है कि चुनाव आयोग ने फोटो मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण (एसएसआर) के कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी कर दिया है और इसका कार्य पहले ही शुरू हो चुका है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने डीएसएसबी को अवगत कराया है कि आगामी 6 जनवरी 2025 तक फोटो मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण का कार्य जारी रहेगा. बोर्ड को बताया है कि इस स्पेशल समरी रीविजन प्रक्रिया में कई पूर्व-निर्धारित गतिविधियां होती हैं जिनको पूर्व निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना जरूरी होता है.
मतदान दिवस से 300 दिन पहले शुरू की चुनाव की तैयारियां
इसके अलावा, भारत के चुनाव आयोग के प्लान के मुताबिक दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव-2025 की तैयारी भी मतदान दिवस से 300 दिन पहले शुरू कर दी गई है. यह सबसे अहम और समयबद्ध अभ्यास. इस पूरी प्रक्रिया में सीईओ, दिल्ली कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव की ऐसी सभी गतिविधियों को समय सीमा के भीतर पूरा करने के कार्य में पुरजोर तरीके से जुटे हुए हैं. इसलिए, इस वक्त सीईओ, दिल्ली के अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवाओं को किसी अन्य ड्यूटी के लिए नहीं छोड़ा जा सकता है.
ये भी पढ़ें : अगर भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी हारना चाहती है तो चुनाव की घोषणा कर दे, हम पीछे नहीं हट रहे है: संजय सिंह
डीएसएसएसबी परीक्षा/ट्रेनिंग ड्यूटी से स्थायी छूट मिले
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, दिल्ली के असिस्टेंट सीईओ (एडमिन) की ओर से जारी पत्र में आखिर में बोर्ड चेयरमैन से आग्रह किया है कि दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव-2025 के पूरा होने तक चुनावी ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को डीएसएसएसबी परीक्षा/प्रशिक्षण आदि की ड्यूटी से स्थायी तौर पर छूट दी जाए. इस पत्र की कॉपी दिल्ली के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी भेजी गई है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, दिल्ली में चलेगा 'घर-घर मतदाता सत्यापन' अभियान, शेड्यूल जारी -