पटना: राजधानी पटना में अपराधियों ने दिल्ली से आए स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर उनके पास रहे बैग को लूट लिया. जख्मी व्यवसायी का पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बैग लूटने के बाद बाइक के साथ फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कैसे हुई लूटः बताया जाता है कि दिल्ली के करोल बाग के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र व्यवसाय के सिलसिले में पटना पहुंचे थे. डाक बंगला चौराहा स्थित एक होटल में ठहरे थे. होटल से निकल रहे थे. पुत्र के हाथ में बैग था. वहां पहले से घात लगाए अपराधी उनके साथ छीना झपटी करने लगे. व्यवसायी ने बैग नहीं दिया तो अपराधियों ने हाथ में गोली मार दी. फिर बैग लेकर फरार हो गए. बताया जाता है कि एक अपराधी पैदल ही फरार हो गया. दो अपराधी बैग लेकर बाइक से फरार हुए.
पुलिस कर रही जांचः घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस, लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद और सिटी एसपी चंद्रप्रकाश पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. डॉग स्क्वायड की टीम के साथ एफएसएल बुलाई गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो काफी देर तक यह छीना झपटी चलती रही. बैग नहीं देने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी.
"दिल्ली के करोल बाग के रहने वाले बाप-बेटे यहां व्यवसाय के सिलसिले में पहुंचे थे. होटल में ठहरे थे. होटल से व्यवसाय के सिलसिले में कहीं जा रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने इन दोनों पर हमला बोल दिया. बैग छीनकर फरार हो गए. बेटे के हाथ में गोली मार दी. जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है."- चन्द्र प्रकाश, सिटी एसपी मध्य
इसे भी पढ़ेंः पटना में लूट की योजना बनाते महिला समेत 8 गिरफ्तार, तीन देसी कट्टा समेत 21 जिंदा कारतूस बरामद
इसे भी पढ़ेंः 13 लाख की लूट में शामिल अपराधी 19 कारतूस के साथ गिरफ्तार, 1 जनवरी को हुई थी घटना